Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर बन रहा है अद्भुत संयोग, ये उपाय बनाएंगे मालामाल
Maghi Purnima Upay 2024: माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन जप-तप करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन किए गए कुछ उपाय लाभकारी माने जाते हैं.
Magh Purnima 2024 Date: माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से इस दिन का विशेष महत्व होता है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान,दान और जप करना विशेष फलदायी माना जाता है. माघ माह में चलने वाला यह स्नान पौष मास की पूर्णिमा से आरंभ होकर माघ पूर्णिमा पर खत्म होता है.
माघ पूर्णिमा को माघ मास का अंतिम दिन माना जाता है. इसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यकारी होता है. इस दिन माघ स्नान करने वालों को सुख-सौभाग्य, धन-संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी, शनिवार के दिन मनाई जाएगी. इस बार माघ पूर्णिमा पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. आज के दिन कुछ उपाय करके इनका लाभ उठाया जा सकता है.
माघ पूर्णिमा पर बना अद्भुत संयोग
माघ पूर्णिमा के दिन शोभन योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा भी अपनी ही राशि कर्क में होगा. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. माघ पूर्णिमा वाले दिन अश्लेषा नक्षत्र है जिसके स्वामी बुध ग्रह हैं. माघ पूर्णिमा पर रवि योग सुबह 06:53 बजे से शाम 07:25 बजे तक है.
इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है. एक ही दिन में इतने सारे संयोग बनना बहुत शुभ माना जाता है. इन शुभ संयोग में मां लक्ष्मी की पूजा और उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर शाम के समय चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. जल में अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इस समय आप चंद्रमा के बीज मंत्र 'ॐ सों सोमाय नम:' मंत्र का जाप कर सकते हैं. चंद्रमा के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
माघ पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें बताशा, मखाने की खीर, दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इसके अलावा माता लक्ष्मी के कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे धन लाभ के योग बनते हैं.
इस दिन सफेद वस्तुओं का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. आप दूध,चावल,सफेद वस्त्र,सुगंधित वस्तुएं जैसे इत्र,परफ्यूम और सौंदर्य सामग्री का दान कर सकते हैं. इससे आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा का महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयाग में स्नान, दान और जप करते हैं. इसलिए इस दिन प्रयाग में गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें
कुंभ राशि में बनेगा त्रिग्रही योग, सूर्य-शनि की कृपा से चमक जाएगा 3 राशियों का भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.