Magh Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. वहीं माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने, भगवान विष्णु की विधि-विधान पूजा करने और दान करने का महत्व है. साथ ही इस दिन व्रत रखने का भी विधान है.


बता दें कि 2024 में माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को पड़ेगी. माघ पूर्णिमा के दिन दान करने का भी महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान का कई गुणा फल प्राप्त होता है. वहीं आप यदि अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी और कुंडली के ग्रह-दोष भी दूर होंगे. आइये जानते हैं किस राशि वाले को माघ पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए. साथ ही जानते हैं दान करने का समय और नियम के बारे में-


राशि अनुसार दान (Magh Purnima 2024 Daan According to Zodiac Sign)


मेष राशि (Aries): मेष राशि वाले जातक माघ पूर्णिमा के दिन लाल रंग के कपड़े में लपेटकर गेहूं, गुड़, चना या तांबे आदि जैसी चीजों का दान करें.


वृष राशि (Taurus): इस राशि वाले सफेद रंग के कपड़े में दही, चावल, घी और चांदी का दान करें.


मिथुन राशि (Gemini): आप माघ पूर्णिमा के दिन हरे रंग के कपड़े में हरी सब्जियों, फल या पन्ना रत्न का दान करें.


कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जातक माघ पूर्णिमा के दिन सफेद रंग के कपड़े में चांदी, चावल, दूध या मोती रत्न का दान कर सकते हैं.


सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लोग लाल रंग के कपड़े में सोना, केसर या लाल वस्त्र का दान करें.


कन्या राशि (Virgo): आपके लिए माघ पूर्णिमा के दिन हरी सब्जियां, फल और पन्ना रत्न का दान करना उत्तम रहेगा.


तुला राशि (Libra): माघ पूर्णिमा के दिन नीले रंग के कपड़े में तांबा, कांसा आदि का दान करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio): माघ पूर्णिमा के दिन वृश्चिक राशि वाले लोग मसूर की दाल, गुड़ और लाल चंदन का दान लाल रंग के कपड़े में लपेटकर दान करें.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले लोग माघ पूर्णिमा के दिन पीले रंग के कपड़े में लपेटकर पीले फूल, पीली मिठाइयां या पीले रंग के वस्त्र का दान करें.


मकर राशि (Capricorn): माघ पूर्णिमा के दिन मकर राशि वाले जातक काले रंग के कपड़े में नीले रंग की वस्तुएं, नीला वस्त्र, नीले फूल आदि का दान करें.


मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए माघ पूर्णिमा पर पीले रंग के कपड़े में लपेटकर पीली वस्तु, पुस्तक, शहद या लाल वस्त्र का दान करना शुभ रहेगा.


माघ पूर्णिमा दान का समय और नियम (Magh Purnima 2024 Daan Time and Rules)


माघ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद ही दान करें. आप जिसे दान कर रहे हों उसका सम्मान करें और श्रद्धापूर्वक दान करें. माघ पूर्णिमा के दिन दान करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है.  


ये भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती पर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना, जाने-अनजाने किए पापों से मिलेगी मुक्ति










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.