Shubh Yog: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए हैं जो व्यक्ति के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होते हैं. कुंडली में अगर यह शुभ योग हों तो व्यक्ति को खूब लाभ मिलता है. इनमें से एक है महाभाग्य राजयोग. इस राजयोग के होने पर व्यक्ति कम मेहनत के बावजूद जीवन में ऊंचा मुकाम प्राप्त करता है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस राजयोग के बनने पर व्यक्ति को हर मोड़ पर भाग्य का साथ मिलता है.
महाभाग्य राजयोग
जिन लोगों की कुंडली में महाभाग्य राजयोग बनता है, वो लोग जीवन में बिना कुछ किए ही सब कुछ हासिल कर लेते हैं. महाभाग्य राजयोग सभी राजयोगों में सर्वोपरि होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग से किसी भी व्यक्ति के भाग्य के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है. यही वजह है कि इसे महाभाग्य राजयोग कहा जाता है. यह राजयोग दो प्रकार से किसी भी व्यक्ति की कुंडली में बनता है. पहला कुंडली में लग्न चंद्र और सूर्य के सम या विषम राशि में रहने पर दूसरा लग्न चंद्र और सूर्य के पुरुष नक्षत्र और स्त्री नक्षत्रों में रहने पर.
महाभाग्य योग के फायदे
महाभाग्य योग में जन्मे लोगों को हर प्रकार का आनंद मिलता है. इस योग में जन्मे लोग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. इन लोगों का स्वभाव काफी उदार किस्म का होता है. साथ ही इनका चरित्र भी बहुत साफ होता है. इस राजयोग के प्रभाव से लोग राजा की तरह जिंदगी जीते हैं. इनके पास पहले से ही काफी धन, संपत्ति और प्रॉपर्टी होती है. जिस महिला की कुंडली में यह योग होता है वह काफी पैसे वाली होती है.
अगर किसी महिला की कुंडली में महाभाग्य राजयोग हो तो ऐसी महिलाएं बहुत भाग्यशाली होती हैं. इन्हें पुत्र और पौत्रों की भी प्राप्ति होती है. इस राजयोग वाली महिलाओं को पूरी उम्र सारे सुख मिलते हैं. यह योग जिस महिला या पुरुष की कुंडली में होता है तो वह दीर्घायु होते हैं. ऐसे लोग व्यवहार में कुशल होते हैं जिसकी वजह से इन्हें हमेशा यश की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें
सच्चा प्यार पाने के लिए इस अंक के लोगों का करना पड़ता बहुत संघर्ष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.