Mahalaxmi Yoga:  इस साल 2022 में जून के महीने में शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ में रहेंगे और इसमें बुध पहले से ही विराजमान हैं. जिसकी वजह से 18 जून को महालक्ष्मी योग बन रहा है. शुक्र को धन, वैभव और ऐश्वर्य का स्वामी कहा जाता है. वहीं पर बुध को बुद्धि, तर्क और संवाद का कारक माना जाता है. बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. इस वजह से इस युति से आने वाले दिनों में विभिन्न राशियों को लाभ प्राप्त होगा. दो महत्वपूर्ण राशियों के एक ही समय में एक साथ आने से बनने वाले संयोग से कई राशियों की किस्मत खुल जाएगी.


इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत


मेष राशि : मेष राशि में जन्म लेने वाले जातकों का बुध और शुक्र की युति से बनने वाले महासंयोग का भरपूर लाभ मिलेगा. इस समय इन्हें आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है. कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने से इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती हैं. पद और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. रोजगार के नए अवसर बनेंगे. नई नौकरी के लिए प्रस्ताव मिल सकता है. अगर अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें भी इन्हें आशातीत सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने से इनके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लोगों का सहयोग मिलेगा. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.


कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों पर महालक्ष्मी योग से मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. इनकी आय में वृद्धि होगी. कारोबार में सफलता प्राप्त होगी. अगर नए निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो उसमें भी सफल होंगे. इस समय इन्हें अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. और अपने कार्य में लगन दिखानी होगी.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को व्यापार में आशातीत सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कारोबार बढ़ेगा. नए वाहन की उम्मीद है. अगर कोई नया कारोबार भी शुरू करना चाह रहे हैं, तो इन्हें इस समय कोई बाधा नहीं आएगी. भयमुक्त होकर अपना काम कर सकते हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.