Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में महायुति को पूर्ण बहुमत मिला है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) सर्वाधिक मजबूत दल के रूप में उभर कर आई है.
इन चुनावों में सफलता पाकर महायुति (Mahayuti) का आत्मविश्वास चरम पर है और अब 29 नवंबर 2024 को शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है. हमने ज्योतिष के नजरिए से जानने की कोशिश की है कि शपथ ग्रहण के दिन ग्रहों की क्या स्थिति रहेगी, जिससे आने वाली सरकार के कामकाज के बारे में जाना जा सके.
शपथ ग्रहण के दिन ग्रहों की स्थिति:-
- 29 नवंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे की कुंडली देखें तो यह ज्ञात होता है कि मिथुन लग्न की कुंडली में लग्नेश बुध, सूर्य के साथ छठे भाव में होंगे. मंगल अपनी नीच राशि कर्क में दूसरे भाव में, चंद्रमा केतु के साथ युति करते हुए चतुर्थ स्थान में, शुक्र सप्तम भाव में, शनि नवम भाव में और राहु दशम तथा बृहस्पति द्वादश भाव में होंगे.
- चंद्रमा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में होंगे तथा दशम भाव पर राहु (Rahu) का प्रभाव और चौथे भाव में चंद्र और केतु की युति तथा लग्नेश बुध का छठे भाव में उपस्थित होना कुछ असामान्य सी स्थिति दर्शा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार को भविष्य में किसी धोखे का सामना करना पड़ सकता है या ऐसी भी संभावना हो सकती है कि आने वाले समय में महायुति में कुछ दरार आ जाए और कुछ लोग विपक्षियों के साथ मिल जाएं.
- ऐसी भी संभावना है कि कुछ लोगों का नाम ऐसी गतिविधियों में आए, जिससे उनकी विधायकी खतरे में पड़ सकती है. इस शपथ ग्रहण में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के लिए कठिन चुनौती भरा समय है. क्योंकि एक तरफ तो यह प्रबल संभावना है कि उन्हें ही मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बनाया जाएगा. लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी भी बन रही है कि अंतिम समय पर उनको मुख्यमंत्री न बनाकर कुछ और बड़ी जिम्मेदारी दी जाए और कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में सामने आए.
- इसके साथ ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को भी कुछ बड़ा कार्यभार दिया जा सकता है. ऐसा भी संभव है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कहीं स्थान मिल जाए. चंद्रमा का केतु के साथ चौथे भाव में दूषित होना यह बताता है कि कहीं ना कहीं दलों के मध्य आपसी असंतुष्टि का भाव हो सकता है और कुछ विरोधी भी प्रबल रहेंगे जिसका पार्टी को संघर्ष के साथ सामना करना होगा. सरकार जरूर महायुति की होगी लेकिन ऐसी संभावना है कि सरकार को आने वाले 2 वर्षों में कांटों की सेज पर चलना पड़े और कुछ समस्याएं सरकार चलाने में आ सकती हैं.
हमारी शुभकामनाएं सरकार के साथ है और हम यही चाहते हैं कि महाराष्ट्र में एक अच्छी सरकार और मजबूत सरकार बने जो जनता की भरपूर देखभाल करे और उनके कार्य में थोड़ा भी विलंब ना करे, जिससे जनता खुशी से रह सके.
ये भी पढ़ें: Hast Rekha: हथेली की किन रेखाओं से पता चलता है सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]