Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले हाल ही में चुनाव नतीजों का एक सर्वे सामने आया, जिसे लेकर हलचल तेज है. इस सर्वे में चौंकाने वाले अनुमान व्यक्त किए गए हैं.


फिलहाल महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव पर अनुमान लगाने के लिए हम 6 मुख्य कुंडलियों का विश्लेषण करेंगे, जिसमें पहली कुंडली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की है, दूसरी भारतीय जनता पार्टी की, तीसरी कांग्रेस पार्टी की, चौथी उद्धव ठाकरे की, पांचवी राहुल गांधी की और छठी एकनाथ शिंदे की कुंडली है.


नरेंद्र मोदी कुंडली (Narendra Modi Kundli)- वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली 17 सितंबर 1950 सुबह 11:00 बजे मेहसाना गुजरात की कुंडली है. वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि की कुंडली है जिसमें लग्न में चंद्रमा मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति वक्री है, पंचम भाव में राहु, दशम भाव में शुक्र शनि, एकादश भाव में सूर्य बुध केतु है.


वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली में शनि की ढैया (Shani Dhaiya) चल रही है जोकि मार्च 2025 तक काफी अधिक मानसिक तनाव और राजनीतिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव के योग बन रहा है. इस समय शत्रु पक्ष काफी बड़ी हद तक हावी रहेगा और प्रधानमंत्री के लिए कठिन परिस्थितियां उत्पन्न करेगा.


इसके साथ-साथ यदि महादशा और अंतर्दशा देखे तो मंगल महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है. लग्न में मंगल तथा चंद्रमा का रूचक महापुरुषों और लक्ष्मी राजयोग बना हुआ है. दशम भाव में शनि सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के साथ बैठा हुआ है और बृहस्पति के साथ दृष्टि संबंध है यह राजयोग की स्थिति है ऐसे समय में हार पाना मुश्किल होता है, अधिकतर मामलों में बहुत ज्यादा संघर्ष करने के बाद विजय प्राप्ति हो जाती है.


भारतीय जनता पार्टी (BJP Kundli)- भारतीय जनता पार्टी की कुंडली 6 अप्रैल 1980 प्रातः 11:40 दिल्ली की है. यह मिथुन लग्न तथा वृश्चिक राशि की कुंडली है. तृतीय भाव में मंगल राहु बृहस्पति तथा शनि है, छठे भाव में चंद्रमा, नवम भाव में बुध केतु, दशम भाव में सूर्य तथा द्वादश भाव में शुक्र है. इस कुंडली में भी शनि की ढैया चल रही है और अत्यधिक नुकसान वाला है.


वर्तमान समय में यह पार्टी काफी अधिक विपरीत परिस्थितियों का सामना करेगी. राजनीति में विपक्षी दल इतने अधिक हावी रहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी की जड़े हिला देंगे और महादशा अंतर्दशा यदि देखें तो इस वक्त चंद्रमा की महादशा में बुध की अंतर्दशा चल रही है और बुद्ध नवम भाव में केतु के साथ पीड़ित हैं. इन दोनों परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति के क्षेत्र में बहुत ही अधिक कठिन समय प्रतीत हो रहा है.


कंग्रेस (Congress Kundli)- कांग्रेस पार्टी की कुंडली 26 नवंबर 1969 को सुबह 9:57 बेंगलुरु कर्नाटक की है. यह धनु लग्न तथा मिथुन राशि की कुंडली है. कुंडली के द्वितीय भाव में मंगल तृतीय भाव में राहु पंभाव में शनि सप्तम भाव में चंद्रमा नवम भाव में केतु एक आदर्श भाव में बृहस्पति और शुक्र तथा द्वादश भाव में सूर्य और बुध है.


वर्तमान समय में बुध महादशा में बुध के अंतर्दशा चल रही है जोकि फरवरी 2026 तक रहेगी. बुध सप्तम तथा दशम भाव का स्वामी है जो द्वादश में भाव में जाकर कांग्रेस की सरकार को कमजोर बनाने का योग बना रहा है. इस योग को देखते हुए राजनीतिक परिस्थितियां कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत अच्छी नहीं कहीं जा सकती है कांग्रेस पार्टी के कई बड़े प्रयास असफल हो सकते हैं.


उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Kundli)- उद्धव ठाकरे शिवसेना में प्रमुख व्यक्ति हैं इनकी कुंडली 27 जुलाई 1960 सुबह 10:14 मुंबई महाराष्ट्र की है. कन्या लग्न तथा सिंह राशि की कुंडली है, जिसमें चतुर्थ भाव में शनि बृहस्पति, छठे भाव में केतु, नवम भाव में मंगल, दशम भाव में बुध, एकादश भाव में शुक्र और सूर्य तथा द्वादश भाव में राहु चंद्रमा है.


बृहस्पति की नवम दृष्टि राहु तथा चंद्रमा पर है वर्तमान समय में महादशा और अंतर्दशा यदि देखें तो बृहस्पति महादशा में चंद्रमा के अंतर्दशा अगस्त 2025 तक चल रही है. चंद्रमा लाभ भाव का स्वामी होकर वह भाव में है तथा राहु से पीड़ित है. द्वादश भाव को राहु के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.


बृहस्पति की नवम दृष्टि में दोनों ग्रहों को कुछ हद तक बल तो प्रदान करेगी लेकिन राज्य तथा सत्ता प्रदान करने में कुछ दिक्कत रह सकती है. किसी प्रकार यदि उद्धव ठाकरे इलेक्शन जीत जाते हैं तो उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना है कुछ कम रहेगी.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi Kundli)- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कुंडली 19 जून 1970 सुबह 5:05 दिल्ली की है. यह वृषभ लग्न तथा वृश्चिक राशि की कुंडली है. द्वितीय भाव में सूर्य मंगल, तृतीय भाव में शुक्र, चतुर्थ भाव में केतु, छठे भाव में बृहस्पति, सप्तम भाव में चंद्रमा, दशम भाव में राहु है तथा द्वादश भाव में शनि है.


इस कुंडली में भी शनि की ढैया चल रही है और ना ही हानि और ना ही बहुत अधिक लाभ देने वाला कहा जाएगा. यह मिला-जुला सा प्रभाव रखने वाला समय रहेगा. इस समय राहुल गांधी बड़े प्रयास कर सकते हैं लेकिन यदि महादशा और अंतर्दशा में देखे तो राहु महादशा में राहु के अंतर्दशा चल रही है.


दशम भाव में राहु है जिस पर बृहस्पति की दृष्टि है लाभ भाव का स्वामी होने के कारण बृहस्पति की नवम दृष्टि के प्रभाव से राहु में कुछ लाभ तो अवश्य मिलेगा, लेकिन विरोधी पक्ष पर पूरी तरह हावी रह पाना कुछ मुश्किल प्रतीत होता है. क्योंकि दशम भाव में अकेला राहु बड़ी योजनाएं तथा बड़े प्रयास तो करवा देता है, लेकिन उसमें सफलताएं देने में कुछ कमी रह जाती है. बावजूद इसके कुछ अप्रत्याशित हो सकता है.


एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde Kundli)- एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की कुंडली 9 फरवरी 1964 दोपहर 2:00 बजे सतारा महाराष्ट्र की है. यह वृषभ लग्न तथा धनु राशि की कुंडली है. द्वितीय भाव में राहु, अष्टम भाव में चंद्रमा तथा केतु, नवम भाव में मंगल सूर्य बुध, एकादश भाव में बृहस्पति तथा शुक्र, और दशम भाव में शनि है.


कुंडली में ग्रह स्थितियों तो काफी मजबूत है लेकिन महादशा अंतर्दशा की स्थिति देखे तो राहु महादशा में सूर्य के अंतर्दशा चल रही है जो जून 2025 तक रहेगी. राहु तथा सूर्य में षडाष्टक का संबंध है, और सूर्य तथा राहु आपस में परम शत्रु ग्रह भी हैं. राहु अपनी महादशा में सूर्य को शुभ फल नहीं देने देगा.


आने वाले समय में मार्च 2025 से एकनाथ शिंदे की कुंडली में शनि का ढैया भी शुरू होने वाला है और यह ढैया अत्यधिक परेशानी वाला तथा सत्ता में बड़ी उथल-पुथल एवं हानि का योग बन रहा है. वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव में एकनाथ शिंदे के हाथ कुछ बहुत बड़ी सफलता लगने की संभावनाएं कम है तथा दोबारा मुख्यमंत्री बन पाने की संभावनाएं भी कम रहेगी.


निष्कर्ष: इन छह मुख्य कुंडलियों को देख तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली सबसे मजबूत स्थिति में चल रही है और अन्य किसी भी पार्टी और व्यक्ति की कुंडली मजबूती में नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक सकारात्मक बिंदु कहे जा सकते हैं. लेकिन राह आसान नहीं है. शिवसेना के दो मुख्य कैंडीडेट्स उद्धव ठाकरे तथा एकनाथ शिंदे की कुंडलियां भले ही कमजोर परिस्थितियों दिखती हों लेकिन शिवसेना का भारतीय जनता पार्टी के साथ अच्छा मेलजोल है.


शिवसेना को महाराष्ट्र के चुनाव में लाभ मिलने के योग हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की कुंडली यदि देखें तो यह शिवसेना तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर बहुत अधिक हावी रह सकते है. राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता कमजोर स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र के चुनाव में बहुत बड़े स्तर पर सफलता बीजेपी तथा शिवसेना को मिल पाना बहुत मुश्किल है. यह खींच घसीट कर ही सफलता प्राप्त होगी तो वहीं वोटों का फसला बहुत कम रहेगा.


ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: शुभ नहीं इस साल का पितृपक्ष, ब्रह्मांड में घटेंगी ये दो बड़ी घटनाएं





[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]