Mahashivratri 2021: इन 3 राशि वालों पर बरसती है भोलेनाथ की विशेष कृपा, जानें इनके बारे में
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव तीन राशियों पर विशेष कृपा रखते हैं. भगवान शिव की कृपा दृष्टि से इन राशि वालों के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.
![Mahashivratri 2021: इन 3 राशि वालों पर बरसती है भोलेनाथ की विशेष कृपा, जानें इनके बारे में Mahashivratri 2021 Special blessings of shiva on these 3 zodiac signs Mahashivratri 2021: इन 3 राशि वालों पर बरसती है भोलेनाथ की विशेष कृपा, जानें इनके बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11221135/shiva.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज महाशिवरात्रि का पर्व है. शिव भक्त इस दिन साल भर इंतजार करते हैं. इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना की जाती है. स्त्रों के अनुसार इस दिन शिवजी की पूजा-आराधना से व्यक्ति के सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं.
भगवान शिव की शरण में जो भक्त जाता है उसकी रक्षा वह स्वयं करते हैं. कहते हैं भगवान शिव अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं उनके दुख दर्द दूर कर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव तीन राशियों पर विशेष कृपा रखते हैं. जानते हैं कि कि वे तीन राशियां कौन सी हैं.
मेष मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. भगवान शिव को मेष राशि बहुत ही प्रिय है. उनकी शुभ द्दष्टि हमेशा इस पर रहती है. मेष राशि वालों को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए.
मकर मकर राशि भी भगवान शिव की प्रिय राशि मानी जाती है. मकर राशी के स्वामी शनि देव हैं. मकर राशि पर शनि और शिव दोनों की कृपा होती है. मकर राशि वालों के लिए शिव पूजा बहुत ही लाभकारी मानी गई है. मकर राशि वालों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के अलावा बेलपत्र भी अर्पित करना चाहिए और पूजा करते वक्त महामत्युंजय का जाप करना चाहिए. सावन में मकर राशि वालों को शिव की पूजा जरूर करनी चाहिए.
कुंभ मकर के अलावा शनि देव कुंभ के भी स्वामी हैं. कुंभ राशि पर भी शिव की कृपा बनी रहती है. सावन के महीने में कुंभ राशि के जातकों को शिव जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. कुंभ राशि के जातकों के लिए सावन के महीने में ऊं नम: शिवाय का जाप विशेष लाभकारी होता है. कुंभ राशि वाले अगर सावन के महीने में दान करें तो अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें:
Mahashivratri 2021: भगवान शिव के 108 नामों का जाप करने से बनते हैं बिगड़े काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)