Mahashivratri 2023 Puja: फाल्गुन मास की कष्ण पक्ष की चतुर्थी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि आते ही शिव भक्तों में शिव जी को प्रसन्न करने की लहर घूमने लगते है. इस बार शिवरात्रि 18 फरवरी , 2023 को मनाई जाएगी. शिवरात्रि पर भोलेनाथ को भोग लगाना भी जरुरी है. चलिए आपको बताते हैं इस शिवरात्रि भोलेनाथ को कौन-सा भोग लगाएं.
वैसे तो भोलेनाथ इतने भोले है कि मात्र एक लोटे जल और बेल पत्र से ही प्रसन्न हो जाते है लेकिन शिवरात्रि के मौके पर उनको विशेष भोग लगाना भी जरुरी है.
शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं इन चीजों का भोग
- महाशिवरात्रि के दिन भोले भंडारी को गुड़ से बना पुआ भोग लगाएं
- भोलेनाथ को महाशिव रात्रि के दिन हलवा भोग लगाने का भी खास महत्व है.
- साथ ही इस शिवजी को कच्चे चने का भी भोग लगाया जाता है.
- भोलेनाथ को मखाने की खीर का भी भोग आप लगा सकते है.
- शिवरात्रि के दिन पर लस्सी का भी भोग शिव जी को लगा सकते हैं.
- आप भांग के पकौड़े भी शिव जी को प्रसन्न करने के लिए बना कर उनका भोग लगा सकते हैं.
- शिवरात्रि के मौके पर आप ठंडाई का भी भोग भोगनाथ को लगा सकते है, इसमें भांग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भांग भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है.
भोलेनाथ का प्रसाद या भोग बनाते समय याद रखें कि आप उसमें भांग का इस्तेमाल करें, शिव जी को भांग अत्यंत प्रिय है और भांग का भोग लगाने से वो जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है उनके प्रिय व्यजंनों में भांग का इस्तेमाल करने से और उन्हें भोग लगाने से शिवशंभू अति शीर्घ प्रसन्न हो जाते है. ऐसा माना जाता है कि अगर पर भोलेनाथ को उनके प्रिय व्यंजन का भोग लगाएंगे तो आप की हर मनोकामना पूरी करेंगे और आप पर असीम कृपा बरसाएंगे. तो आप भी इस शिवरात्रि करें शिव जी को प्रसन्न, शिव जी पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा को.
Haldi Ke Upay: हल्दी के उपाय बनाएंगे आपको धनवान, आज अपने पर्स या तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.