Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार करेंगे पूजा तो प्रसन्न होंगे महादेव, जानिए किस मंत्र से मिलेगी सफलता
Mahashivratri 2023: फाल्गुन माह के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि है. इस साल बहुत ही दुर्लभ संयोग बने हैं, जिसमें राशि के अनुसार पूजा करना फलदायी होगा. जानें राशि अनुसार जाप-
Mahashivratri 2023 Puja Mantra According to Rashi: भगवान शिव का महत्वपूर्ण पर्व महाशिवरात्रि इस 18 फरवरी 2023 को पड़ रही है. ज्योतिष की माने तो इस साल बेहद दुर्लभ संयोग और शुभ मुहूर्त में महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन कुंभ राशि में शनि, चंद्रमा और सूर्य ग्रह एक साथ उपस्थित होकर त्रिग्रही योग का निर्माण करने वाले हैं.
यह ग्रहों की दुर्लभ स्थिति विशेष लाभकारी है. इसके अलावा इस दिन वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शश योग. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए हंस योग और मालव्य योग रहेगा. शेष रही, मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी रहेगी.
ऐसे में शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए अपनी राशि के अनुसार शिवजी का पूजन और मंत्र का जाप किया जाएं तो आपकी हर कामना पूरी होगी. जानें किस राशि के लोगों को महाशिवरात्रि पर किस द्रव्य से अभिषेक करना, कौन सा पुष्प अर्पित करना और किस मंत्र का जाप उनके लिए शुभ फलदायी होगा.
मेष राशि- मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. इनके लिए लाल रंग शुभ माना जाता है. लाल चंदन व लाल रंग के पुष्प यदि भगवान भोलेनाथ को अर्पित करें तो यह बहुत ही पुण्य फलदायी रहता है. यदि पूजा के समय ‘नागेश्वराय नमः’ मंत्र का जाप भी किया जाए तो भगवान शिवशंकर मन की मुराद जल्द पूरी करते हैं.
वृषभ राशि- वृषभ तो भगवान शिव के वाहन भी हैं और आपके राशि स्वामी शुक्र माने जाते हैं. सफेद रंग आपके लिए शुभ है. वृषभ राशि के लोगों को भगवान शिव की पूजा चमेली के फूलों से करनी चाहिए. साथ ही अपने कष्टों के निवारण व अपेक्षित लाभ प्राप्ति के लिए शिव रुद्राष्टक का पाठ भी करना चाहिए.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. मिथुन लोग भगवान शिव को धतूरा, भांग अर्पित कर सकते हैं. साथ ही पंचाक्षरी मंत्र ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं जिन्हें भगवान शिव ने अपनी जटाओं में धारण कर रखा है. कर्क जातकों को शिवलिंग का अभिषेक भांग मिश्रित दूध से करना चाहिए. रूद्रष्टाध्यायी का पाठ आपके कष्टों का हरण करने वाला हो सकता है.
सिंह राशि- सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. भगवान शिव की आराधना में सिंह जातकों को कनेर के लाल रंग के पुष्प चढ़ाने चाहिए. इसके साथ ही शिवालय में भगवान श्री शिव चालीसा का पाठ भी करना चाहिए. यह पूजन आपके लिए अति लाभकारी सिद्ध हो सकती है.
कन्या राशि- कन्या के स्वामी बुध माने जाते हैं. कन्या राशि के लोगों को भगवान शिवजी की पूजा में बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि सामग्री शिवलिंग पर अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही पंचाक्षरी मंत्र का जाप आपकी मनोकामनाओं को पूरी कर सकता है.
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी शुक्र माने जाते हैं. आपको मिश्री युक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही शिव के सहस्रनामों का जाप करना भी आपकी राशि के अनुसार शुभ फलदायी माना जाता है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. भोले भंडारी की पूजा आपको गुलाब के फूलों व बिल्वपत्र की जड़ से करनी चाहिए. इस दिन रूद्राष्टक का पाठ करने से आपकी राशि के अनुसार सौभाग्यशाली परिणाम मिलने लगते हैं.
धनु राशि- बृहस्पति को धनु राशि का स्वामी माना जाता है. इन्हें पीला रंग प्रिय होता है. धनु राशि वाले जातकों को शिवरात्रि पर प्रातःकाल उठकर भगवान शिव की पूजा पीले रंग के फूलों से करनी चाहिए. प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाना चाहिए. आपके लिए शिवाष्टक का पाठ कष्टों का नाश करने वाला है.
मकर राशि- मकर शनि की राशि मानी जाती है. धतूरा, भांग, अष्टगंध आदि से भगवान शिव की पूजा आपके लिए जीवन में शांति और समृद्धि लाने वाली होगी. इसके साथ ही आपको पार्वतीनाथाय नमः का जाप भी करना चाहिए.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि ही हैं. कुंभ जातकों को गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही धन लाभ पाने के लिये शिवाष्टक का पाठ आपको करना चाहिए. जल्द ही अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
मीन राशि- मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. मीन राशि के लोगों को पंचामृत, दही, दूध एवं पीले रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए. घर में सुख समृद्धि व धनधान्य में वृद्धि के लिए पंचाक्षरी मंत्र ‘ऊँ नमः शिवाय’ का चंदन की माला से 108 बार जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: बेहद दुर्लभ संयोग में मनेगी इस साल महाशिवरात्रि, इन 8 राशि वालों के लिए है बेहद शुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.