Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में आज रात कर लें ये खास उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा आपका घर
Shivratri Upay: महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन रात में किए गए कुछ उपाय विशेष फलदायी साबित होते हैं. इन्हें करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Mahashivratri 2023 Puja: आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिव की आराधना करते हैं. माना जाता है कि आज के दिन कुछ खास उपायों से भोलेनाथ को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इससे जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि की रात सोना नहीं चाहिए. इतना ही नहीं महाशिवरात्रि की रात कुछ खास उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
महाशिवरात्रि की रात करें ये उपाय
- महाशिवरात्रि पर रात में शिव मंदिर में जाकर दीपक जलाएं. शिव पुराण के अनुसार कुबेरदेव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी. यही वजह है कि वो अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने. मान्यता है कि आज के दिन शिवलिंग के पास दिया जलाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
- महाशिवरात्रि पर अपने घर छोटा सा शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें. हर शिवरात्रि से शुरू करके हर दिन इसकी पूजा करें. इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और मां लक्ष्मी कृपा बनी रहती है. ये उपाय करने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
- शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने से भी लाभ होता है. घर के मंदिर में इसे जल, दूध, दही, घी और शहद मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए.
- रात्रि पहर में शिव की सच्चे मन से आराधना करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इस उपाय को करने से आपको नौकरी या व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
- शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से शिवजी के साथ-साथ हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से भक्तों की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
- इस दिन किसी सुहागिन महिला को सुहाग का सामान उपहार देने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं. इस उपाय को करने से आपके पति की आयु लंबी होती है और आपके दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहती है.
- महाशिवरात्रि पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करना बेहद शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन गरीबों को दान करने से पुराने सभी पापों का नाश है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
- महाशिवरात्रि पर किसी बेल वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है. इस उपाय से जीवन भर सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है और कार्यों में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बना अद्भूत संयोग, अब साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से मिलेगी राहत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.