Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन इस रंग के कपड़े पहन कर करें भोलेनाथ की पूजा, बरसेगी की कृपा
Mahashivratri 2023 Puja: महाशिवरात्रि की पूजा में रंगों का विशेष ख्याल रखा जाता है. इस दिन कुछ खास रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से भोलेनाथ की कृपा बरसती है. जानते हैं इसके बारे में.
Mahashivratri: महाशिवरात्रि हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व है. इस बार महाशिवरात्रि कल यानी 18 फरवरी को मनाई जाएगी. शिव भक्तों में इस दिन का विशेष महत्व होता है. महाशिवरात्रि का पर्व बहुत भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की श्रद्धा पूर्वक पूजा आराधना की जाती है.मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत रखने से अविवाहित महिलाओं का विवाह जल्द होता है. वहीं, विवाहित महिलाएं अपने पति के सुखी जीवन के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखती हैं.
महाशिवरात्रि के दिन शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और सिर्फ एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन महाशिवरात्रि के एक ऐसा पर्व है जिसके नियम बाकी दिन के पूजा-पाठ से थोड़े अलग होते हैं. महाशिवरात्रि की पूजा में रंगों का विशेष ख्याल रखा जाता है. आइए जानते हैं इस दिन किस रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से भोलेनाथ की कृपा बरसती है. वहीं आज के दिन किन रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
इस रंग के कपड़े पहन कर करें पूजा
हरा रंग भोलेनाथ का प्रिय रंग माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. भगवान शंकर को भांग और धतूरा बहुत ही प्रिय है और इनका रंग भी हरा होता है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन काला रंग नही पहनना चाहिए. भगवान शंकर को काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस दिन महिलाओं को काले रंग की चूड़ी और बिंदी नहीं लगाना चाहिए.
महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के सूती कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. अगर आपके पास हरे रंग के कपड़े नहीं हैं तो आप लाल, सफेद,पीला या फिर संतरी रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. महिलाओं को इस दिन इसी रंग की चूड़ी और बिंदी लगानी चाहिए. ध्यान रहे की पूजा में पहने जाने वाले ये कपड़े धुले और साफ हों.
ये भी पढ़ें
शुक्रवार के दिन इन उपायों से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, देती हैं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.