Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का पर्व, शिव भक्तों को सबसे प्रिय है. इस दिन व्रत रखकर शिवभक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं. देश-दुनिया, जहां भी हिंदू धर्म को मानने वाले रहते हैं, वे इस पर्व को बड़ी ही भक्तिभाव से मनाते हैं.


भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व सभी मनोकामनाओं को पूर्ण और जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है. महाशिवरात्रि का क्या धार्मिक महत्व है, सनातन धर्म में इसकी किस तरह महिमा बताई गई है. राशि अनुसार किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं-


महाशिवरात्रि की सही डेट क्या है? (Mahashivratri Kab Hai )


महाशिवरात्रि की सही तारीख को लेकर लोगों में भ्रम है. हिंदू पंचांग अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व किस दिन मनाया जाएगा. इस दिन कौन सी तिथि रहेगी और क्या मुहूर्त रहेगा. सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए यहां करें क्लिक- महाशिवरात्रि 8 या 9 मार्च को?


यहां के दमाद हैं भोलेनाथ


सीहोर (Sehore) में स्थित प्राचीन गणेश मंदिर की वास्तुकला के अनुरूप ही भूतेश्वर मंदिर का निर्माण श्रीयंत्र आकृति में किया गया है. कालांतर में इस मंदिर का निर्माण मराठा शैली के अनुरूप पूर्वमुखी किया गया. इस मंदिर से पार्वती नदी की धारा सटकर बांयी तरफ बहती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक- भगवान भोलेनाथ को दामाद मानता है ये शहर


महाशिवरात्रि व्रत-नियम (Mahashivratri Vrat Vidhi)


महाशिवरात्रि में कुछ भक्त निर्जल उपवास रखते हैं, वहीं कुछ इस दिन फलाहार पर रहते हैं. आप मान्यता अनुसार उपवास रख सकते हैं. अगर आपने निर्जल व्रत रखा है, तो आपको पूरा दिन जल की एक बूंद भी नहीं लेनी है. इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक- महाशिवरात्रि में व्रत के नियमों का विशेष महत्व


2024 में शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि (Mahashivratri Shubh Yog)


इस बार महाशिवरात्रि के दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है. इस दिन शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस बार महाशिवरात्रि श्रवण नक्षत्र में मनाई जाएगी जिसके स्‍वामी शनि देव हैं. इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक- शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि 


शिव कौन हैं? (Lord Shiv)


शिव पुराण में भगवान शिव के विध्वंसक और सुंदर दोनों तरह के रूपों का चित्रण किया गया है. जबकि आमतौर पर लोग जिसे दैवीय या दिव्य मान लेते हैं, उसका वर्णन सदैव अच्छे रूप में ही करते हैं. इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक- शिव क्यों हैं शून्य से परे


महाशिवरात्रि ईशा योग केंद्र कोयंबटूर में कब है? (Mahashivratri Isha 2024)


कोयम्बतूर में ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो पूरी रात चलते हैं. इस बार महोत्सव का नाम ‘ एक रात शिव के साथ’ है. विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां करें क्लिक- सद्गुरु का Live प्रोग्राम, यहां जानें पूरा शेड्यूल


महाशिवरात्रि शुभकामनाएं (Happy Mahashivratri 2024)


महाशिवरात्रि पर यदि आप अपनों को शुभकामनाएं भेजकर दिल जीतना चाहते हैं तो ये आपके लिए हैं, इस दिन आप मोबाइल पर या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर भी कर सकते हैं. यहां तुरंत क्लिक करें- महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश