Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. इस वर्ष 2024 में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च को रात 9 बजकर 58 मिनट पर आरंभ होगी और 9 मार्च को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी. महाशिवरात्रि के लिए निशिता काल पूजा का मुहूर्त चतुर्दशी तिथि में होना आवश्यक है, इसलिए महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन ज्योतिषीय ग्रहों के दोष को दूर करते हैं. जानते हैं राशि अनुसार उपाय-
मेष- राशि वाले लोग भगवान शिव को लाल पुष्प अर्पित करें और जल में गुड़ मिश्रित कर अभिषेक करते हुए ऊँ सोमेश्वराय नमः मंत्र का उच्चारण करें. अगर आपके करियर में कोई बाधा चल रही है और आपका स्वास्थ्य बेहतर नहीं रहता है तो आपके जीवन से यह समस्याएं दूर होंगी.
वृषभ- राशि वाले लोग दोनों हाथों से दही शिवलिंग पर मसले फिर स्वच्छ जल से अभिषेक करते हुए ऊँ ममलेश्वराय नमः मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से आपको संपन्नता प्राप्त होगी. साथ ही मैरिटल लाइफ में चल रही परेशानियां भी दूर होगी.
मिथुन- राशि के लोग भगवान शिव को बिल्व पत्र अर्पित करें. बिल्वपत्र अर्पित करने से 3 जन्मों के पापों का नाश होता है. गन्ने के रस से अभिषेक करते हुए ऊँ नमः शिवायः मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से करियर में कोई परेशानी आ रही है या संतान से जुड़ी परेशानी चल रही है तो दूर होंगी.
कर्क- राशि वाले लोग दूध मिश्रित जल से अभिषेक कर, रुद्राष्टक का पाठ करें. अगर आपकी कोई हैल्थ इश्यू है, तो आप इसमें काले तिल भी मिला सकते हैं निश्चित रूप से आपकी रक्षा होगी और जीवन में जो भी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं वह दूर होंगे.
सिंह- अगर आप पैसों के खर्चों को लेकर परेशान हैं और अपना ही पैसा आपको नहीं मिल पा रहा है तो शिवरात्रि के दिन गन्ने के रस में शुद्ध जल मिश्रित कर शिवलिंग पर अभिषेक करते हुए ऊँ नमः शिवायः नमः मंत्र का यथाशक्ति उच्चारण करें.
कन्या- शिवरात्रि के दिन आप आक, भांग और धतूरा अर्पित कर जलाभिषेक करते हुए ऊँ नमो भगवते रुद्राय का यथाशक्ति उच्चारण करें. भांग और धतूरे दोनों विष होते हैं जो आपके जीवन में विष तनाव फैला हुआ है उन सब को दूर कर आपके जीवन में खुशियां लाएगा.
तुला- राशि वाले लोग शिवलिंग पर चंदन का इत्र अर्पित करें. जल में पताशा मिलाकर ऊँ रामेश्वराय नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए अभिषेक करें. ऐसा करने से विवाह और नौकरी में चल रही बाधाएं दूर होकर जीवन में प्रेम और अपनापन बढ़ेगा.
वृश्चिक- के लोग पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें, हरे फल और बिल्व पत्र अर्पित करते हुए ऊँ नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से आपके जीवन में चल रहे वाद विवाद, कोर्ट कचहरी मुकद्मों की समस्या दूर होंगी.
धनु- राशि वाले भगवान शंकर के मंदिर में जाकर घी का दीपक प्रज्वलित करें. साथ ही गंगाजल में केसर मिश्रित कर शिवलिंग का अभिषेक करते हुए ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात मंत्र का उच्चारण करें. इसके साथ ही बिल्व पत्र व पीले पुष्प भी अर्पित करे. ऐसा करने से आप के मार्ग में आ रही सभी परेशानियां दूर होगी और आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
मकर- राशि आप जल में काले तिल मिश्रित कर ऊँ नमः शिवायः का उच्चारण करते हुए अभिषेक करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्या, संतान की तरक्की नहीं हो रही, आप से उनका वाद विवाद रहता है तो निश्चित तौर पर यह समस्याएं दूर होंगी.
कुंभ- राशि आप शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बिल्व पत्र अर्पित करें. एकाग्र चित्त मन से शिवाष्टक का पाठ करें. अगर आप मानसिक रूप से परेशान हैं, क्रोध बहुत आता है तो आपको मानसिक शांति और गुस्से पर नियंत्रण मिलेगा.
मीन- आप जल से अभिषेक करते हुए ऊँ शिवायः मंत्र का उच्चारण करें इसके बाद सफेद चंदन शिवलिंग पर लगाएं. ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: भगवान शिव के पास थे ये शक्तिशाली अस्त्र, जिससे देवता भी घबराते थे