Mahashivratri 2024 Puja: शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इन राशियों पर बरसेगी शनि-शिव की कृपा
Mahashivratri 2024: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन शिव भक्त व्रत रख तक उनकी पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत खास रहने वाला है.
![Mahashivratri 2024 Puja: शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इन राशियों पर बरसेगी शनि-शिव की कृपा Mahashivratri 2024 shani yoga blessings of shani shiva will shower on these zodiac signs Mahashivratri 2024 Puja: शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इन राशियों पर बरसेगी शनि-शिव की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/1c162a5f75160d6640b862fdb89d5e8a1704536458999499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahashivratri: महाशिवरात्रि हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की आराधना करते हैं. इस दिन देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.
इस बार महाशिवरात्रि के दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है. इस दिन शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा इस बार महाशिवरात्रि श्रवण नक्षत्र में मनाई जाएगी जिसके स्वामी शनि देव हैं. शनि देव भोलेनाथ को अपना आराध्य देव मानते हैं. इसलिए इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास है. इस दिन कुछ लोगों पर शिव जी के साथ शनि देव की भी खास कृपा बरसेगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
महाशिवरात्रि पर मेष राशि को भगवान शिव के साथ शनि देव की भी कृपा मिलेगी. शिव-शनि आपकी सारी मुश्किलें दूर कर देंगे. आप जो भी करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. इस राशि के लोगों के लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. इस राशि के लोगो कारोबार में अच्छी तरक्की करेंगे. नौकरी में आपके प्रमोशन के योग बनेंगे. आप जीवन में खूब तरक्की करेंगे. आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों पर महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ और शनि देव का आशीर्वाद मिलेगा. आपको नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार में आपको अच्छे अवसर मिलेंगे. इस राशि के कुछ लोगों को विदेश से जाने का भी मौका मिल सकता है. आपको कई स्रोत से आय की प्राप्ति होने की संभावना बढ़ेगी. इन राशियों के जीवन में खुशहाली आएगी. आपके जीवन में सुख- शांति बढ़ेगी. कमाई के नए रास्ते खुलेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि का महापर्व आपके लिए अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों को पद और प्रतिष्ठा का लाभ होगा. ऑफिस में भी आपको प्रमोशन के योग बनेंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जिन लोगों के पास नौकरी नहीं उन्हें नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. इस राशि के लोग निवेश से भी पूरा लाभ मिलेगा. आप पैसों की अच्छी बचत कर पाएंगे. आप इस साल अपने लिए गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों पर उनके राशि स्वामी शनि की विशेष कृपा बरसेगी. इस राशि के लोग महाशिवरात्रि के दिन से अपने नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आप किसी नए बिजनस की शुरुआत कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर से जुड़ी आपकी साकी योजनाएं सफल होंगी. आपका काम धंधा अच्छा चलेगा और मुनाफा भी कई गुना बढ़ जाएगा. विवाह के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आपको मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
बुध का गोचर बढ़ाएगा इन राशियों की परेशानियां, करियर में मिलेंगी चुनौतियां, रुपए-पैसों का होगा नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)