Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि की रात होती है खास, इस समय कर लें ये काम, भर जाएंगे धन के भंडार
Mahashivratri 2024: आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन कुछ खास उपाय करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.
Mahashivratri 2024 Puja: 8 मार्च यानी आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन भक्त पूरे श्रद्धा भाव से शिव जी की आराधना करते हैं. महाशिवरात्रि की रात बहुत खास मानी जाती है. महाशिवरात्रि की रात में किए गए कुछ उपाय बहुत फलदायी माने जाते हैं. इन उपायों को करने से भोलेनाथ को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है.
मान्यता है कि इस दिन रात के समय किए जाने वाले उपायों से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि की रात सोना नहीं चाहिए. महाशिवरात्रि की रात कुछ खास उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
महाशिवरात्रि की रात करें ये उपाय
- महाशिवरात्रि पर रात में शिव मंदिर में जाकर दीपक जलाना चाहिए. शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रौशनी की थी. यही वजह है कि वो अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने. मान्यता है कि आज के दिन शिवलिंग के पास दिया जलाने से हर तरह की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- महाशिवरात्रि के दिन अपने घर एक छोटा सा शिवलिंग लेकर आएं और रात के समय उसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. महाशिवरात्रि से शुरू करके हर दिन इसकी पूजा करें. इस उपाय को करने से घर की कंगाली दूर होती है. इस उपाय को करने से भोलेनाथ के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. ये उपाय करने से घर में सुख- समृद्धि और खुशहाली आती है.
- आज के दिन रात्रि पहर में शिव की सच्चे मन से आराधना करना चाहिए. इस समय 'ऊं नम: शिवाय' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. महाशिवरात्रि इस उपाय को करने से आपको नौकरी या व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
- महाशिवरात्रि की रात हनुमान चालीसा का पाठ करने से शिवजी के साथ-साथ हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से भक्तों की सभी परेशानियां दूर होती हैं. इस दिन रात में किए मंत्रों के जाप और पाठ बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं.
- महाशिवरात्रि की रात किसी सुहागिन महिला को सुहाग का सामान उपहार देने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं. इस उपाय को करने से पति की आयु लंबी होती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
- महाशिवरात्रि पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करना बहुत पुण्यकारी माना गया है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन गरीबों को दान करने से पुराने सभी पापों का नाश है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
- महाशिवरात्रि की रात किसी बेल वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है. इस उपाय से जीवन भर सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें
इन राशियों के लिए बड़ी मुसीबत लाया है मार्च का महीना, हर काम में आएगी अड़चन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.