Mahashivratri Remedies: महाशिवरात्रि हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है. इस बार महाशिवरात्रि  का पर्व 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं. शिव भक्तों के लिए यह दिन बहुत खास होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर माता पार्वती से विवाह किया था.


विवाह से जुड़े उपाय करने के लिए महाशिवरात्रि का पर्व अति उत्तम माना जाता है. इस दिन कुछ खास काम करने से मनचाहे वर की चाहत पूरी होती है और भोलेनाथ की कृपा से जल्द विवाह के योग बनते हैं. इन उपायों को करने से विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं.  


महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय (Mahashivratri Astro Remedies 2024) 




  • सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कन्याओं को इस दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी साबुत अक्षत अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर दूध और घी अर्पित करने से शिव जी प्रसन्‍न होते हैं और मनचाहे जीवनसाथी का वरदान मिलता है. इसके साथ माम पार्वती को लाल रंग के वस्‍त्र, नारंगी रंग का सिंदूर और श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं.

  • महाशिवरात्रि के दिन कन्याओं को माता पार्वती को मेहंदी अर्पित करनी चाहिए और फिर उसी मेहंदी को अपने हाथों में रचाना चाहिए. ऐसा करने से भी मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और शादी में आ रही अड़चनें भी दूर हो जाती है. मां पार्वती पर चढ़ी मेहंदी को प्रसाद में बांटने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है.

  • शंकर भगवान को सफेद रंग अति प्रिय है. अगर आप इस दिन सफेद रंग के कपड़े धारण कर के शिव जी की पूजा करती हैं, तो इससे भी शादी में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं. इससे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

  • महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती को चंदन का लेप और आंकड़े का पुष्‍प अर्पित करने से वह जल्द प्रसन्‍न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के साथ रुद्राक्ष की भी पूजा करनी चाहिए. इससे दांपत्य जीवन सुखी होता है. 

  • महाशिवरात्रि के दिन कन्याओं को व्रत रखना चाहिए और मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए. इस दिन किसी गरीब जरूरतमंद लड़की को पीली साड़ी, बेसन के लडड़ू और चावल का दान करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं साथ ही मनचाहे वर की मुराद पूरी  होती है.

  • इस दिन स्नान के बाद भगवान शिव के आगे देसी घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाकर भगवान शिव जी के इस मंत्र "ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ" का जाप करें. इस दिन शिव मंत्रों का जाप करने वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव दूर होता है.

  • महाशिवरात्रि के दिन पूजा के बाद कन्या को साढ़े छः रत्ती का पीला पुखराज सोने की अंगूठी में जड़वाकर, प्रथम तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए. इससे विवाह तय समय पर हो जाता है.


ये भी पढ़ें


समय की बर्बादी कैसे रोकें? टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स हर काम कर देंगे आसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.