2 जुलाई 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.आपको आज क्रोध आ सकता है जिसके चलते आप अपने कम को खराब कर सकते है और अपने बने काम बिगाड़ सकत है. आझ के दिन खास दोर पर संयम बनाए रखे वरना आपका बड़ नुकसान हो सकता है. किसी पर अधिक भरोसा करने से बचे वरना आपको धोका मिल सकता है. आपको किसी बात का आज बुरा लग सकता है. माता पिता का सहयोग मिलता आपको दिख रहा है परिवार मे शांति रह सकती है.


नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग डिजाइनिंग का काम करते हैं या नौकरी में डिजाइनिंग का कार्य संभालते हैं,  वह इस बार इनोवेटिव तरीके से कार्य करेंगे.


आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप सर्वाइकल के दर्द से परेशान है तो आप अपने उठने बैठने के तरीकों पर ध्यान दे नही तो आपका दर्द आपको बहुत अधिक परेशान कर सकता है,  जिस कारण से आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है.  


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग खाने पीने का काम करते हैं उन्हें साफ सफाई को लेकर बहुत अधिक सतर्क रहना होगा या अनहाइजीनिक की शिकायत सुनने के लिए मिल सकती है.  विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी आज अपना छूटा हुआ हॉलिडे होमवर्क पूरा करते हुए नजर आ सकते हैं. कुल मिलाकर उनका फोकस पूरा पढ़ाई रहेगा. सेहत से जुड़े नियमों का पालन करने में कोई कोताही न बरतें जिससे सफलता की प्राप्ति हो सकती है.


आज आपका आपकी संतान के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है,  जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है.   परंतु आप अपनी संतान के साथ में अधिक बहस ना करें,  ऐसे में आप अपनी संतान के स्तर पर जाकर सोचें तो अच्छा रहेगा. 


ये भी पढ़ें


शादी में देरी का कारण बनता है कुंडली का यह दोष, इन उपायों से पाएं जल्द सुखी वैवाहिक जीवन