मकर राशि का स्वभाव: इस राशि के व्यक्ति अधिक गंभीर होते हैं.व्यावसायिकता और पारंपरिक मूल्यों के मामले में इस राशि वालों को कोई मुकाबला नहीं है. इस राशि के लोग अच्छे बिजनेस मैन और नेता बनने के गुण रखते हैं. इनका अपने मन पर अच्छा कंट्रोल होता है. इनके मन में क्या चल रहा है इसे सहज भांप पाना मुश्किल होता है. ये निडर होते हैं, संकट के समय ये पूरी ताकत से उसका सामना करते हैं. ये रणनीति बनाने में माहिर होते हैं.
न्याय करने में भी इस राशि के लोग सक्षम होते हैं ये निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. धन खर्च करने में भी ये लोग गंभीर होते हैं. ये अच्छे प्रशासक भी होते हैं. धन कमाने में इनका कोई तोड़ नहीं होता है. ये मिट्टी से भी सोना बनाने की कला जानते हैं. रिश्तों को निभाना भी इन्हें खूब आता है. लेकिन जब ये बिगड़ जाते हैं तो फिर इन्हें शांत करना आसान नहीं होता है. इन्हे अनुशासन पसंद है. गलती पर किसी को ये माफ नहीं करते हैं ऐसा इनका स्वभाव होता है.
राशि अक्षर: भो,जा,जी,खो,खू,खे,खो,ग,जी
तत्व: पृथ्वी
रंग: भूरा, स्लेटी, काला
दिन: शनिवार
स्वामी: शनि
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: कर्क
भाग्य अंक: 1, 4, 8, 10, 13, 17, 19, 22, 26
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए 2020 की शुरुआत थोड़ी खर्चों के साथ हो सकती है. भवन भूमि से संबंधित खरीदारी करने की योजना बन सकती है. जनवरी के बाद सारा फोकस स्वयं को डेवलप करने में करना होगा. मकर राशि वालों के लिए शनि की साढ़े साती चल रही है, इसलिए थोड़ी सजगता रखनी होगी. मार्च में करियर में आपको अच्छा मौका मिलेगा.
चुनौतियों का सामना करते हुए विजय प्राप्त होगी. मई से लेकर सितम्बर के बीच में ईगो डेवलप हो सकता है, बहुत विनम्रता के साथ आपको काम करना है. 2020 में सारा फोकस आपको विनम्रता के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना होगा. सितम्बर के बाद ऑफिस में सकारात्मक घटनाएं घटेगी जिसमें आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाने की प्रबल संभावनाएं है. छोटे भाई-बहन के हाथ से मार्च में कुछ दान कराना चाहिए. जो लोग विदेश में पढ़ना चाहते है उनको लिए स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा.
एक्सपोर्ट इनपोर्ट का काम करने वालों को बड़ा विदेशी खरीदार मिलेगी जिससे अच्छा मुनाफा होगा. शरीर का वजन नियंत्रित रखना होगा. जून के बाद कुछ काम ऐसे होंगे जो काफी समय से रुके हुए थे. अगस्त सितंबर से ईष्र्या करने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी. वर्ष के अंत में मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. सिगरेट पीने वाले स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.