एक्सप्लोरर
Advertisement
Capricorn Monthly Horoscope December 2023: मकर राशि के वैवाहिक और प्रेम जीवन में रहेगा उतार-चढ़ाव, जानें मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope 2023: मकर राशि वालों का दिसंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें मकर मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Capricorn Monthly Horoscope December 2023: मकर राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना ठीक-ठाक रहने वाला है. इस महीने आपके वैवाहिक और प्रेमी जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसलिए संयम से काम लें. द्वादश भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से बिजनस में प्रॉफिट होगा.. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Capricorn December 2023 Rashifal).
मकर व्यापार और धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)
- 15 दिसंबर तक एकादश भाव में व 28 दिसंबर से द्वादश भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस माह बिजनस का प्रॉफिट बढ़ेगा व जिससे पूरी टीम बूस्ट अप होगी.
- 27 दिसंबर तक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे स्वाभाविक है कि आपके कुछ मार्केट कम्पिटिटर आपको ईर्ष्या के चलते परेशान कर सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा.
- 27 दिसंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस माह काफी लम्बे समय से रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है.
- 27 दिसंबर तक मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह में आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट में फ्यूचर अच्छा रिटर्न मिलेगा.
मकर राशि नौकरी-पेशा (Capricorn Monthly Job-Career Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग घटित किये होने से सोशल सर्विस करके इस महीने में समाज की अग्रणी पंक्ति में शामिल होने के प्रयास आपके द्वारा किए जाने की संभावना हैं.
- 24 दिसंबर तक दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे इस महीने प्रमोशन की पॉसिबिलिटीज तो थोड़ी कम है लेकिन आप जॉब में अपने वर्ग में सबसे आगे जरूर रह सकते हैं.
- गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से सीनियर्स हों या जूनियर आपकी लीडरशिप क्वालिटी से इस महीने सभी, इम्प्रेस होंगे. वर्क स्पेस पर आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
- 15 दिसंबर तक एकादश भाव में व 28 दिसंबर से द्वादश भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस पूरे महीने आप वर्कोहॉलिक और सही तरीके से काम करेंगे जिससे आपकी वर्किंग एफीशिएंशी बहुत बढ़ेगी.
मकर फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Capricorn Monthly Family and Love Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग घटित किये होने से ये महीना रिलेशनशिप में बॉन्डिंग और हैप्पिनेस बढ़ाने के लिहाज से अच्छा रहेगा.
- गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने से फैमिली और फ्रैंड्स का पूरा सपोर्ट आपके साथ होगा.
- राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में वैवाहिक और लव लाइफ में थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते है, जरा संभलकर रहिएगा.
मकर राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education & Sports Horoscope)
- गुरु का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध व केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर एग्जाम्स में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.
- 24 दिसंबर तक पंचम भाव के लॉर्ड शुक्र दशम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग घटित किये होने से कॉ-करिकुलर एक्टिविटीज, म्यूजिक, एक्टिंग, गेम्स, कैलिग्राफी, पेंटिंग वगैरह में बिजी रहना चाहेंगे.
- 27 दिसंबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने हो सकता है किसी को देखकर आप ये समझेंगे कि एक्स्ट्रा लर्निंग से भी आगे अर्निंग जीवन में संभव है.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health & Travel Horoscope)
- 27 दिसंबर तक बुध की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ये महीना आपके लिए एक फिट एंड हेल्दी महीना प्रूव हो सकता है यदि आप अपने एफर्ट्स जारी रखें.
- 16 दिसंबर से सूर्य का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग व गुरु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने में आपकी जो भी यात्रा होगी वो आपको देर-सवेर प्रॉफिट ही दिलाएगी.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- हनुमान मंदिर मे चमेली के तेल का दीपक जलावे ओर साथ ही दीपक मे 2 साबुत लोंग भी डाल दें. किसी निर्धन को तेल का दान करें. मरीजों को दवाइयां दान करें.
16 दिसंबर मलमास पर- परिवार में सुख-शांति बनाये रखने के लिये मलमास के दौरान रोज सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का पाठ करें.
16 दिसंबर मलमास पर- परिवार में सुख-शांति बनाये रखने के लिये मलमास के दौरान रोज सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का पाठ करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion