Makar Rashifal January 2024: मकर राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना बहुत ही बढ़िया रहेगा. आप इस महीने पारिवारिक जीवन का आनंद लेंगे और यात्रा भी आनंद दायक रहेगी. नौकरी-बिजनेस में वेल्थ इंक्रीज के योग इस महीने बन रहे हैं. आइए जानते हैं मकर राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Capricorn January 2024 Rashifal).
मकर व्यापार और धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)
- 06 जनवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आपके अपनाए नए विचार आपके बिजनस को लाइमलाइट में ला सकते हैं.
- 07 जनवरी से बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे अपनी बिजनस डील्स लीगली अवेयरनेस के साथ करेंगे तो निश्चिंत होकर काम कर सकेंगे.
- 07 जनवरी से गुरु-बुध का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आपके बिजनस से आपकी वेल्थ इंक्रीज होने के शुभ योग इस महीने बन रहे हैं.
- मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने एम्प्लॉइज को एप्रिशिएट करेंगे, ये आपकी परफेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स और क्वालिटी को दर्शाएगा.
मकर राशि नौकरी-पेशा (Capricorn Monthly Job-Career Horoscope)
- 13 जनवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने बड़ा जॉब ऑफर हो सकता है. इसलिए बेरोजगार लोगों को कुछ स्किल पर पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.
- मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे अपनी प्रॉफेशनल लाइफ में आपको अच्छा फायदा मिल सकता है यदि इस महीने में आप नया जॉब जॉइन करते हैं.
- गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रूमिंग एंड ग्रोथ के लिए वर्कस्पेस पर पूरे स्टाफ के लिए किसी बड़े मोटिवेशनल स्पीकर को इन्वाइट करने की रिक्वेस्ट की जा सकती है.
- 14 जनवरी से सूर्य का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे सीनियर्स के साथ किसी टॉपिक पर आपकी बहस हो सकती है. पेशेंस से काम लेना जरूरी होगा.
मकर फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Capricorn Monthly Family and Love Horoscope)
- 17 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आपकी फैमिली लाइफ फाइन एंड फेवरेबल रहेगी.
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से आपके कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास विरोधियों जैसा हो सकता है. आप सावधान रहें.
- 18 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे हो सकता है वैवाहिक जीवन में आपका पार्टनर शक की निगाह से देखे. लेकिन याद रखिए रिलेशन में ट्रांसपेरेंसी सुख-शांति बनाए रखती है.
मकर राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education & Sports Horoscope)
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहने से स्टूडेंट्स अपने परीक्षा में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे.
- गुरु का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे कम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये महीना तैयारी के लिहाज से लकी और आगे रखने वाला साबित नहीं हो सकता है.
- 17 जनवरी तक शुक्र की सातवीं दृष्टि पंचम भाव होने से मीडिया, मेडिकल, एजुकेशन स्ट्रीम, आईआईटी, आई टी स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए लक्ष्य की ओर ले जाने वाला महीना साबित हो सकता.
मकर राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health & Travel Horoscope)
- मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हेल्थ अवेयरनेस आपको मेंटल स्ट्रेस से दूर रहने में मददगार सिद्ध हो सकती है.
- गुरु की पाचवीं व शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पर्सनल या ऑफिशियल रीजन कुछ भी हो, ट्रैवल इस महीने आनंद दायक ही रहेगा.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- शाम को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि वह आपके घर का पितृ दोष निवारण करें। 15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। और गरीब-अपंगों की अपनी श्रद्धानुसार भोजन की व्यवस्था करें। अधिकार प्राप्ति होगी।
ये भी पढ़ें: Capricorn Horoscope 2024: मकर राशि के लिए आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा नया साल, जानिए 2024 का वार्षिक राशिफल