Makar Rashifal May 2024: मकर राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना सामान्य रहेगा. आर्थिक मजबूत नहीं लेकिन ठीक-ठाक रहेगी. इस महीने यात्रा के योग बनेंगे. सेहत के लिहाज से जून का महीना बढ़िया रहेगा.


आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.


मकर राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Capricorn June 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 01 जून से मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि सप्तम भाव व एकादश भाव पर होने से महीने के शुरुआत में आपकी आर्थिक स्थिति असाधारण रहेगी. राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में आप परेशानियों से दूर रहेंगे.


11 जून तक पंचम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे आप बचत के लिए अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करने की योजना बनाएंगे. गुरु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनेसमैन बिजनेस में ज्यादा पैसा लगाने की स्थिति बने, तो उस काम के लिए पहले पूरी तरह से रिसर्च कर लें तो आपके लिए जून फायदेमंद साबित होगा.


करी-पेशा (Job and Career Horoscope): 01 जून से मंगल चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित हैं, जिससे आपको किसी नए प्रॉजेक्ट्स में शामिल किया जा सकता है, जिसका मुख्य कारण रहेगा आपका ऑफिस और कार्य के प्रति समर्पण. 11 जून तक पंचम भाव में, 14 से 28 जून तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप किसी अच्छी लाइन में जैसे की एकाउंट्स डिपार्टमेंट, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सेल्स डिपार्टमेंट में काम करेंगें और आपकी नॉलेज बढ़ेगी.


13 जून तक पंचम भाव में, 15 से 28 जून तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप किसी अच्छे सरकारी क्षेत्र जैसे मीडिया लाइन या फिर किसी कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ेंगे, जिससे आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलेगा.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 01 जून से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके जीवनसाथी को सफलता मिलेगी. राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. शक की स्थिति को दूर करके रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखना आपके लिए अच्छा होगा.


11 जून तक पंचम भाव में गुरु-शुक्र शंख योग रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर के साथ बॉडिंग बेहतर होगी. रिलेशन में गलतफहमी बढ़ेगी, लेकिन मनचाहा वर या वधू पाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. मंथ के आखिर में आपके घर खुशियां जरूर दस्तक देगी. आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 11 जून तक पंचम भाव में गुर-शुक्र शंख योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स का मन स्टडी में लगेगा और मन में पढ़ाई करने की जिज्ञासा जागेगी. 01 जून से मंगल चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित हैं जिससे खेल से जुड़े लोगों का किसी र्स्पोट्स एक्टिविटि में सेलेक्शन हो सकता है.


14 से 28 जून तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स, लर्नर्स का परिवार वालों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लानिंग बनेगी.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): 11 जून तक पंचम भाव में, 14 से 28 जून तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे सेहत के लिहाज से आप खुद को काफी फिट महसूस करेंगे. शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनस में किसी जरूरी मीटिंग को लेकर आपकी यात्रा हो सकती है. यदि आप पिछले महीने शरीर में दर्द से परेशान थे, तो इस मंथ में आपको उससे छुटकारा मिल सकता  जिससे आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचालन होगा.


मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi June 2024 Upay)


06 जून शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें. गरीब व्यक्ति को काले कपड़े का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर- भगवान विष्णु को दही और इलाइची का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में स्थायित्व आएगा और हर प्रकार की अशांति दूर होगी और हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.


ये भी पढ़ें: June Prediction 2024: जून में क्या होगा? देश दुनिया और शेयर मार्केट को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.