एक्सप्लोरर
Makar Rashifal May 2024: मकर राशि वाले आंख मूंदकर न करें किसी पर भरोसा, पढ़िए मई का पूरा मासिक राशिफल
Capricorn Monthly Horoscope 2024: मकर राशि (Makar) वालों के लिए मई 2024 का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से मकर का मासिक राशिफल.

मकर मासिक राशिफल 2024
Makar Rashifal May 2024: मकर राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस को आर्थिक रूप से उन्नति होगी और आमदनी बढ़ेगी. हालांकि पारिवारिक जीवन को लेकर महीना कुछ प्रतिकूल रहेगा. इस माह किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, वरना विश्वसाघात मिल सकता है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
मकर राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Capricorn May 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आर्थिक रूप से आप उन्नत बनेंगे और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
09 मई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आप चाहें तो इस समय कोई न्यू बिजनस र्स्टाट कर सकते है.
09 मई तक तृतीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनसमैन मई में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने सीक्रेट को शेयर करने से बचें. 10 से 18 मई तक चतुर्थ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे महीने के मध्य में कॉर्पोरेट मीटिंग में ऑपोजिट जेंडर आपके लिए समस्या का कारण बन सकते हैं, संभलकर रहें.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 13 मई तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से करियर के लिहाज से यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है. 09 मई तक बुध का षष्ठ भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे नौकरी में आपको अपने काम के लिए पहचान मिलेगी और आप खूब मेहनत करेंगे.
13 मई तक सूर्य चतुर्थ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे आपको अपने सहकर्मियों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. आप अपना काम और भी बेहतर ढंग से कर पाएंगे. मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से ऑफिस में आपके कार्य में बदलाव का संकेत मिल रहे हैं. इसलिए यदि आप जॉब चेंज करना चाहते हैं, तो इस मंथ में प्रयास करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से महीने के मध्य भाग में फैमेली के लिए कुछ कमजोर रहेगा. तृतीय भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आपके भाई-बहनों के मामले में यह महीना निराशाजनक रहेगा, परिणामस्वरूप आपके साथ उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं.
19 मई से पंचम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे सुख-साधन में वृद्धि के कारण घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे और वह आपका पूरा ख्याल रखेगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से महीने के शुरुआत में स्टूडेंट्स के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. यह संभव है कि आप जितना प्रयास कर रहे होंगे उतना लाभ नहीं मिलेगा.
गुरु पंचम भाव में विराजित रहेंगे जिससे विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में आशातीत सफलता मिलेगी. 19 मई से पंचम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे किसी भी तरह की सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो ग्रह-गोचर अनुकूल रहेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से दांत से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं. इनसे संबंधित किसी भी परेशानी को इग्नोर न करें वरना आपको अस्पताल के कई चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. 13 मई तक सूर्य का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा व शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से फैमिली के साथ आस पास के ही किसी धार्मिक स्थल पर जाना सभी को खुशी दे सकता है. घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है.
मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi May 2024 Upay)
10 मई अक्षय तृतीया पर- लोहे की बाल्टी दान करें. श्री बजरंगबाण का पाठ करें और चांदी के सिक्कों या गहनों की खरीदारी करें. वाहन खरीदने का शुभ संयोग है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion