Gol Yoga 2021: मकर राशि में 59 साल बाद विशेष योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को 'गोल योग' कहा जाता है. गोल योग का निर्माण किसी भी राशि में तब होता है जब पांच से अधिक ग्रह एक साथ आ जाते हैं. मकर राशि में यही स्थिति बनी हुई है. वर्तमान में समय में मकर राशि में 5 ग्रहों को योग बना हुआ है.
मकर राशि में बैठे हैं 5 ग्रह
मकर राशि में इस समय शनि, गुरू, बुध, शुक्र और सूर्य एक साथ विराजमान हैं. वहीं 10 फरवरी को चंद्रमा के आ जाने से मकर राशि में 6 ग्रह आ जाऐंगे. यदि प्लूटो ग्रह को भी शामिल कर लिया जाए तो मकर राशि में गोचर करने वाले ग्रहों की संख्या 7 हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में मकर राशि को पृथ्वी तत्व राशि माना गया है. इसलिए मकर राशि के जातकों को इस योग के बने रहने तक विशेष सर्तकता बरतनी चाहिए.
59 साल बाद मकर राशि में बन रहा है गोल योग
5 से अधिक ग्रह जब किसी राशि में एक साथ आ जाते हैं तो गोल योग बनता है. मकर राशि में यह योग 59 वर्ष के बाद एक बार फिर बन रहा है. गोल योग उथल पुथल की स्थिति पैदा करता है. इस लिए इस योग निर्माण के दौरान सभी राशियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस स्थिति का असर देश दुनिया पर पड़ता है. 1962 में भी मकर राशि में एकसाथ सात ग्रह आए थे. इसके बाद वर्ष 2019 में दिसंबर के महीने में भी धनु राशि में गोल योग का निर्माण हुआ था.
मकर राशि के जातकों को रहना होगा सावधान
मकर राशि वालों को गोल योग के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. मकर राशि वालों को क्रोध और विवाद से बचना चाहिए इसके साथ ही लंबी यात्रा, बड़ा निवेश और बड़े निर्णय लेने संबंधी मामलों में जल्दबाजी न करें. धैर्य बनाएं रखें और अध्यात्म से जुड़े रहें. मकर राशि वाले हनुमान जी की पूजा करें. ऐसे करने से कई परेशानियों से बचाव होगा और मन शांत रहेगा. इसके साथ ही
Aaj Ka Panchang 10 February: आज मासिक शिवरात्रि है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल