Makar Sankranti 2022 : मेष, सिंह और धनु राशि के लिए सूर्य कृपा जरूरी, जानिए हर राशि में सूर्य का क्या है रोल
Makar Sankranti 2022 : सूर्य की प्रसन्नता और कुपित होना , किस राशि के लोगों को क्या देता है असर. सूर्य देव जिससे प्रसन्न होते है. उन लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं.
Makar Sankranti 2022 : सूर्य ग्रहों के राजा जो कि मकर संक्रांति से उत्तरायण हो जाएंगे. सूर्य हर राशि के लोगों के लिए अलग अलग परिणाम देने वाले होते हैं. ग्रहों के राजा की कृपा से यश कीर्ती और आरोग्य मिलता है तो उन्हीं के कोप से यह सब समाप्त भी हो जाता है. किस राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह का क्या संबंध हैं और किस क्षेत्र में वह अपना फोकस रखते हैं. आज इसको समझते हैं.
प्रसन्न सूर्य मेष राशि के लोगों की करता है बुद्धि तीव्र
मेष राशि के लोगों के मस्तिष्क और मेधा का कंट्रोल सूर्यदेव करते है प्रसन्न सूर्यदेव मेष राशि के व्यक्तियों की बुद्धि को बढ़ाते हैं और उच्च शिक्षा भी प्रदान करते है, मकर संक्रांति के दिन मेष राशि के लोगों द्वारा की गई पूजा और दान पुण्य उनकी बुद्धि में तीव्रता लाता है. सूर्य की कृपा से उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. मेष राशि के जो व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए सूर्य देव का प्रसन्न होना मानो उनकी उपलब्धि में कारगर साबित होता है. सूर्यदेव यदि कुपित हो जाएं तो वह बुद्धि को भ्रष्ट भी कर देते हैं जिससे व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमजोर हो जाती है.
वृष राशि में सुख बढ़ाता है सकारात्मक सूर्य
वृष राशि के लिए सूर्य देव सुख-समृद्धि और सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने का काम करते है, इस राशि के जिस व्यक्ति से सूर्य देव प्रसन्न होते है. उन लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है, साथ ही समाज में मान -सम्मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. सूर्यदेव की नाराजगी व्यक्ति को आर्थिक तंगी की ओर ले जाता है.
पॉजिटिव सूर्य करते हैं मिथुन राशि वालों में प्रतिभा का विकास
सूर्यदेव का मिथुन राशि के व्यक्तियों से खुश होना उनके टैलेंट को बढ़ाता है अर्थात व्यक्ति में जिस क्षेत्र में कुछ सीखने या कुछ नया करने की इच्छा होती है. उनको सही राह दिखाता है. इनके अंदर प्रतिभा का विकास होता है और साथ ही ऐसे लोगों में पराक्रम भी बढ़ता हुआ दिखाई देता है. ये लोग किसी भी परिस्थिति को निडरता से संभालने में सक्षम होते हैं. वहीं मिथुन राशि के व्यक्ति से सूर्यदेव कुपित हो जाएं तो ऐसे लोगों में कांफिडेंस में कमी को देखा जा सकता है.
कर्क राशि वालों से अप्रसन्न सूर्य करते हैं खर्चों में वृद्धि
ग्रहों के राजा सूर्य जब कर्क राशि के लोगों से प्रसन्न होते हैं तो वे इस राशि के व्यक्तियों के कामकाज को बढ़ाते हैं और ग्रहों की सकारात्मक स्थितियों के कारण बैंक-बैलेंस भी बढ़ता है और साथ ही ऐसे लोगों के परिवार में प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होती है. क्रोधित सूर्य कर्क राशि वालों की छवि परिवार में खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और आर्थिक रूप से आय के साथ खर्चों को बढ़ाते हैं.
सूर्य करते हैं सिंह राशि वालों के आत्मबल में वृद्धि
मकर संक्रांति का दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने का एक अच्छा मौका है. सूर्यदेव सिंह राशि के स्वामी होते हैं. इसलिए इस राशि वालों को प्रसन्न सूर्य आत्मबल देता हैं. इन लोगों में निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. निरोगी काया मिलती है. ठीक इसके विपरीत सूर्य यदि इस सिंह राशि के व्यक्ति से नाराज हो जाएं तो व्यक्ति के स्वास्थ्य को बिगाड़ते हैं, इसलिए सिंह राशि वालों की कुंडली में सूर्य देव का प्रसन्न होना अति आवश्यक है.
प्रसन्न सूर्य कराते हैं कन्या राशि वालों को विदेश यात्रा
कन्या राशि वालों से यदि सूर्य देव नाराज हो जाएं तो वह इनके खर्चों में वृद्धि करते हैं. अतः इस लोगों को खर्चों में संयम रखने के लिए ग्रहों के राजा को प्रसन्न करना अतिआवश्यक है. इस राशि के लोगों को चोट-चपेट से भी सदैव बचकर रहना चाहिए. प्रसन्न सूर्य विदेश यात्रा या कहीं घर से दूर घूमने का मौका देता है. ऐसा व्यक्ति पढ़ाई, कर्मक्षेत्र या बिजनेस के काम से घर से दूर जाते हैं.
तुला राशि वालों को लाभ देती है सूर्यदेव की पॉजिटिविटी
तुला राशि वालों की आय और लाभ के घर के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य होते हैं. इनका इस राशि के व्यक्ति से खुश होना इनकम और लाभ में वृद्धि कराता है वहीं यदि सूर्य कुपित हो जाएं तो इन लोगों को हर क्षेत्र में असफलता और हानि का सामना करना पड़ता है.
सूर्य कृपा दिलाती है वृश्चिक राशि वालों को मनचाही सफलता
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्यदेव करियर भाव के स्वामी हैं. सूर्यदेव की प्रसन्नता इन लोगों को करियर क्षेत्र में मनचाही सफलता की ओर ले जाती है, ऐसे व्यक्ति अधिकतर सरकारी नौकरी में होते हैं. कुपित सूर्यदेव करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न करते हैं.
सूर्य देव की खुशी कराती है धनु राशि वालों की भाग्य वृद्धि
सूर्यदेव धनु राशि वालों के भाग्य भाव के स्वामी हैं. प्रसन्न सूर्य देव इस राशि के भाग्य में वृद्धि करते हैं. ऐसे व्यक्ति अपने भाग्य के बल पर जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति करते हैं वहीं क्रोधित सूर्य इनके रास्ते में पड़े पत्थर के सामान हर क्षेत्र में परेशानी और बाधा उत्पन्न करते हैं.
नकारात्मक सूर्य मकर राशि वालों की बढ़ाता है बीमारियां
मकर राशि वालों को सूर्य की कृपा मिलने से आयु में वृद्धि होती है, खुशियों में बढ़ोत्तरी होती है और लक्ष्य को भी प्राप्ति कर पाते हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य नाराज हो जाएं तो ऐसे व्यक्ति को बीमारियां घेर लेती है. मानसिक स्थिति में नकारात्मकता विकास होने लगता है. अतः उपायों द्वारा सूर्य को प्रसन्न करना परेशानियों से मुक्त करता है.
सूर्य कृपा से होता है कुंभ राशि वालों का पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा
कुंभ राशि वालों की कुंडली में सूर्यदेव पार्टनर के घर के स्वामी होते हैं. अतः प्रसन्न सूर्य व्यवसाय में पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बढ़ाते है और नौकरी में टीम का पूरा सहयोग प्राप्त होता है. वहीं यदि ये नाराज हो जाएं तो व्यवसाय में समस्याएं उत्पन्न होने लगती है और कर्मक्षेत्र में सहयोगी परेशानी उत्पन्न करने लगते है.
सूर्य की नाराजगी फंसा सकती है मीन राशि वालों को कानूनी मामलों में
मीन राशि वालों को सूर्य कृपा मिलने से आरोग्यता में वृद्धि होती है. सरकारी दांवपेंच में फंसे लोगों को मुक्ति मिलती है. वहीं कुपित सूर्यदेव व्यक्ति के भीतर रोगों को बढ़ाते हैं. कानूनी तौर पर थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानियों में डाल देती है.
यह भी पढ़ें:
मिथुन वाले अधिक यात्रा करने से बचें, हाथ खींचकर चलें होगी खर्चों में वृद्धि
तुला राशि वालों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए, चोट चपेट से रहें सावधान