Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपना राशिफल
Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति पर सूर्य राशि परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित कर रहा है. जानते हैं राशिफल (Rashifal).
![Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपना राशिफल Makar Sankranti 2022 The king of planets Sun is going to shower blessings on these zodiac signs know your horoscope Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपना राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/bef603c7360c4e143148ae4bf2dc73a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope January 2022, Rashifal, Makar Sankranti 2022 :14 जनवरी 2022 का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन दोपहर 14 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य को प्रमोशन, उच्च पद, लोकप्रियता, आत्मा आदि का कारक माना गया है. सूर्य राशि परिवर्तन आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रहा है. आइए जानते हैं राशिफल.
- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- अहंकार और विवाद की स्थिति से बचना होगा. नहीं तो पद और धन के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है. खर्चों पर नियंत्रण लगाना होगा. सेहत को लेकर गंभीर होने का समय आ गया है. जॉब और धन के मामले में तरक्की की संभावना बनी हुई है.
- वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- भ्रम की स्थिति बन सकती है, जिस कारण महत्वपूर्ण फैसले लेने में मुश्किल आ सकती है. जीवन साथी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. सम्मान में वृद्धि होगी.
- मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- बातचीत के दौरान संयम बरतना होगा. वाणी दोष की स्थिति से बचने का प्रयास करें नहीं तो रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. स्वच्छता के नियमों का कठोरता पालन करना होगा. ऑफिस में आपकी प्रतिभा की सराहना होगा. स्थान परिवर्तन का भी योग बन सकता है.
- कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- सूर्य राशि परिवर्तन आपके लिए महत्वपूर्ण है. आलस का त्याग करें. नेत्र संबंधी कोई रोग परेशान कर सकता है. बॉस को प्रसन्न करने में सफलता प्राप्त करेंगे. जॉब में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
- सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- जॉब बदलाव और स्थान परिवर्तन का योग बना हुआ है. इसके साथ ही जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बनी हुई है. धन के मामले में भी सूर्य का गोचर लाभ देने वाला प्रतीत हो रहा है. जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है. अहंकार से दूर रहें. वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है.
- कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन के मामले में लाभ प्राप्त होगा. अपने कार्य से बॉस को खुश करने में सफलता प्राप्त करेंगे. प्रमोशन का लाभ भी प्राप्त हो सकता है. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें.
- तुला राशिफल (Libra Horoscope)- बिजनेस में उतार चढ़ाव की स्थिति आ सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. वाणी में मधुरता बनाए रखें.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- उच्च पद पर बैठे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत और पद का ध्यान रखना होगा. सोच समझ कर निर्णय लें, नहीं तो ये गलत भी हो सकते हैं. लाभ के लिए गलत कार्यों को करने से बचना होगा. अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है.
- धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- अपने कार्यों से दूसरों को प्रभावित करने में सफलता प्राप्त करेंगे. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. शिक्षा आदि के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं. धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा. प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस में दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें. अतिरिक्त जिम्मेदारियों से घबराएं नहीं.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. परिवार पर ध्यान देना होगा. व्यस्तताएं बढ़ सकती हैं. धन की कमी के कारण महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन धैर्य बनाए रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी. नए कार्य आरंभ करने की योजना बना सकते हैं.
- मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. तनाव और विवाद की स्थिति से बचकर रहें. लेनदेन के मामले में हिसाब किताब को ठीक रखें. नहीं तो पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. रूके हुए कार्याें में सफलता मिल सकती है. निवेश के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें
Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)