Makar Sankranti 2023 Daan: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार (Makar Sankranti 2023) का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है. उनके मकर में गोचर के साथ ही शुभ दिनों की शुरुआत हो जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों में मकर संक्रांति के त्योहार पर दान (Makar Sankranti 2023 Daan) को बहुत ख़ास बताया गया है. इस दिन लोग गरीबों को कई अलग-अलग चीजें दान करते हैं. लोग प्रातः काल स्नान करते हैं. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर अनेक चीजों का दान देते हैं.


धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन इन चीजों का दान करने से सूर्य, शनि, बुध, गुरु, चंद्रमा और राहु -केतु से जुड़े दोष दूर होते हैं तथा ग्रहों की शुभता और भाग्य की प्रबलता बढ़ती है. आइये जानें मकर संक्रांति के अवसर पर किन चीजों के दान करने से किस ग्रह का दोष खत्म होता है.


मकर संक्रांति 2023 पर करें इन वस्तुओं का दान, इन ग्रहों के दोष से मिलेगी मुक्ति  


तिल का दान: मकर संक्रांति के अवसर पर हर व्यक्ति को स्नान बाद काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है और शनि दोष भी दूर होता है.


खिचड़ी का दान: मकर संक्रांति के दिन स्नान, पूजा करने के बाद काली उड़द, हरी मूंग और चावल से बनी हुई खिचड़ी का दान किसी गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि, गुरु और बुध ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.


चमड़े के जूते का दान: मकर संक्रांति को चमड़े के जूते, काला तिल और काला उड़द का दान देने से शनि दोष दूर होता है.  


गुड़ और घी का दान: मकर संक्रांति के दिन गुड़ और घी का दान देने से देवगुरु बृहस्पति का दोष दूर होता है.


गुड़ का दान: मकर संक्रांति पर गुड़ का दान करने से कुंडली में 3 ग्रहों सूर्य, गुरु और शनि के दोष दूर होते हैं. मकर संक्रांति पर गुड़ और काले तिल से बने लड्डू का दान करने से सूर्य की प्रबलता बढ़ती है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ से बनी चीजें खाने और दान करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.


चावल का दान: चावल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. मकर संक्रांति पर चावल का दान करने से चंद्रमा मजबूत होते हैं और जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है.


कंबल का दान: मकर संक्रांति के अवसर पर काला कंबल और गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में राहु ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं. काला और सफ़ेद कंबल का दान करने से राहु और केतु के दोष से मुक्ति मिलती है.


यह भी पढ़ें 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.