Makar Sankranti 2023 Date: मकर संक्रांति कब है? जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र एवं पूजा विधि
Makar Sankranti 2023 Date: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसे मकर संक्रांति कहते हैं. साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को है.
Makar Sankranti 2023 Date and Time: भारतीय हिंदू धार्मिक परम्परा में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, क्योंकि, धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. पंचांग के मुताबिक, साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी. आइये जानें मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और मंत्र.
मकर संक्रांति 2023 मुहूर्त (Makar Sankranti 2023 Shubh Muhurt)
- मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
- पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक
- अवधि : 5 घंटे 14 मिनट
- महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
- अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
- संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45
मकर संक्रांति पूजा मंत्र
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन सूर्य देव के मंत्र का जाप किया जाता है.
- सूर्य देव के मंत्र: ॐ सूर्याय नम:,
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन इनमें से किसी एक मंत्र के जाप से भक्तों में तेज और ओज की वृद्धि होती है. उन पर भगवान सूर्य की कृपा होती है और सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मकर संक्रांति पूजा विधि
मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल शुभ मुहूर्त में स्नान आदि कर लें. यदि स्नान करने वाले पानी में काला तिल, थोड़ा सा गुड़ और गंगाजल मिला लें तो उत्तम होगा. स्नान के बाद साफ-सुथरा वस्त्र धारण कर तांबे के लोटे में जल लें. इसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् आदि मिला कर सूर्य को अर्पित करते हुए अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.