Makar Sankranti Kaam: आज पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन सूर्य उत्तरायण होता है यानी इस दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ता है. स्नान,दान और पूजा-पाठ के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन तिल का दान और इसके सेवन का खास महत्व है.


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्राति के दिन ही सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने उनके घर जाते हैं. मकर संक्राति का दिन सूर्य देव को समर्पित है इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. आज के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. माना जाता है कि सूर्य देव इससे नाराज होते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए. 


मकर संक्रांति के दिन ना करें ये काम



  1. मकर संक्रांति के दिन बिल्कुल सात्विक रहना चाहिए. इस दिन खुद को  किसी भी तरह के नशे से खुद को दूर रखें. शराब, सिगरेट या गुटके का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

  2. मकर संक्रांति के दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन मसालेदार भोजन भी नहीं खाना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन लहसुन, प्याज और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.

  3. आज कि दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. वैसे तो कभी भी ना तो किसी का अपमान करना चाहिए और ना ही किसी को अपशब्द कहना चाहिए लेकिन आज के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज के दिन अपनी वाणी में मधुरता लाएं.

  4. मकर संक्रांति के दिन पेड़ों की कटाई-छटाई भी नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि  ऐसा करने से जीवन में बाधाएं आती हैं. आज के  दिन तुलसी की पत्तियों को भी नहीं तोड़ना चाहिए.

  5. मकर संक्रांति के दिन देर तक बिना नहाए और पूजा किए कुछ भी खाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन स्नान किए बिना कुछ खाने से घर में दरिद्रता आती है.

  6. आज के दिन किसी भी ब्राम्हण या जरूरतमंद को अपने दरवाजे से खाली हाथ ना जाने दें. मकर संक्रांति का दिन स्नान-दान का दिन होता है इसलिए आज के दिन उन्हें तिल या चावल का दान करके ही विदा करें. 

  7. मकर संक्रांति के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे सूर्य देव की कृपा नहीं प्राप्त होती है. इसलिए कोशिश करें कि आज का भोजन सूर्यास्त से पहले कर लें.


ये भी पढ़ें


मकर संक्रांति पर सूर्य भगवान की पूजा कैसे करें, यहां जानिए विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.