Makar Sankranti 2023 Vahan, Makar Sankranti Effect 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत अधिक महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 की मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस दिन सूर्य देव का अपने पुत्र शनि देव (Shani Planet) के घर में उनसे मुलाक़ात होगी. इस दिन ये दोनों ग्रह मकर राशि (Makar Rashi) में मौजूद रहेंगे.


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान-दान करने से व्यक्ति के सभी दुख मिट जाते हैं और जीवन में सुख का आगमन शुरू हो जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति का वाहन व्याघ्र है.


मकर संक्रांति 2023 का वाहन क्या है?


इस बार मकर संक्रांति का वाहन व्याघ्र यानि बाघ है और उपवाहन घोड़ा, अस्त्र गदा, दृष्टि ईशान, करण मुख दक्षिण, वारमुख पश्चिम और वस्त्र पीला है.  पंचांग के अनुसार संक्रांति का आगमन पीत वस्त्र, पर्ण कंचुकी, कंगन, जातिपुष्प धारण किए कुमार्यावस्था में कुमकुम लेपन कर गदा लिए रजत पात्र में पायस भक्षण करते पश्चिमाभिमुख उत्तर दिशा की ओर गमन करते हो रहा है.मकर संक्रांति 2023 की अवस्था भोग, स्थिति बैठी, पुष्प जटी और भोजन पात्र चांदी है.


मकर संक्रांति का राशियों पर प्रभाव



  • मेष राशि: मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

  • वृषभ राशि: वाद –विवाद की संभावना है. इससे मानसिक कष्ट हो सकता है.

  • मिथुन राशि: कोर्ट-कचेहरी के मामलों से कष्ट मिले सकता है. धन खर्च के योग हैं.

  • कर्क राशि: दांपत्य जीवन कष्टकारी हो सकता है. मानहानि की संभावना है.

  • सिंह राशि: शत्रुओं पर विजय मिल सकती है. रोगों से मुक्ति मिलेगी.

  • कन्या राशि : कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों से तनाव मिल सकता है.

  • तुला राशि: जमीन जायदाद के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

  • वृश्चिक राशि: इन्हें तरक्की के अवसर मिलेंगे और आय में वृद्धि होगी.

  • धनु राशि: धन हानि के योग हैं. सर और आँख में पीड़ा हो सकती है.

  • मकर राशि: मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ के योग हैं.

  • कुंभ राशि: यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा के भी योग हैं.

  • मीन राशि : धन, प्रमोशन और सम्मान मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.