Makar Sankranti 2025 Daan: इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को है. इस दिन पुण्य काल में किए गए जप, तप, दान पुण्य, स्नान, श्राद्ध तर्पण का फल अन्य दिनों में दिए जाने वाले दान से एक हजार गुना तथा गुप्त दान से एक लाख गुना अधिक फल मिलता है. साथ ही इस दिन  पितरों के नाम पर तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में समृद्धि आती है.


दान का महत्व (Importance of Daan)


अर्थ की शुद्धि के लिए दान आवश्यक है. जिस प्रकार बहता हुआ पानी शुद्ध रहता है उसी प्रकार धन भी गतिशील रहने से शुद्ध होता है. धन कमाना और उसे शुभ कार्यां में लगाना अर्थ की शुद्धि है. दान कई प्रकार का हो सकता है- अर्थ दान, विद्या दान, श्रम दान, ज्ञान दान, अंग दान, अन्न दान, रक्त दान आदि इनमें से हर एक की अपनी महत्वता है.


मकर संक्रांति पर पूजा पाठ, स्नान और दान के लिए पूरे दिन पुण्य काल रहेगा. गंगा स्नान और दान-पुण्य के लिए सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुभ समय शुरू हो रहा है. साथ ही इस बार मकर संक्रांति पर महालक्ष्मी योग, विष्कुंभ योग का निर्माण हो रहा है, जो अति शुभ है. यदि इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार दान, मंत्र जाप करेंगे तो आपके घर में सदैव आर्थिक लाभ होने के साथ आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुषियां का वास होगा. आइए जानते हैं इस दिन किस राशि के जातक को किन चीजों का दान, मंत्र और सूर्य उपासना करनी चाहिए.


मकर संक्रांति पर करें राशि अनुसार दान (Daan According to Zodiac Sign)



  • मेष राशि (Aries): मेष राशि वाले जल में कुमकुम, लाल पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गुड़ का दान दें. कार्यों से लाभ तथा कुंडली में कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी. ऊँ ब्रह्मणे नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

  • वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वाले जल में सफेद चंदन, दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल का दान दें. इससे आपको सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बिजनस में लाभ साथ ही जीवन में खुशियां आएगी. ऊँ श्रीमंते नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

  • मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वाले जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान करें और गाय को चारा दें. शुभ समाचार मिलेगा, जीवन में आ रही परेशानियां भी कम हो जाएंगी. ऊँ दीप्त मूर्तये नमः।। का एक माला जाप करें. 

  • कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जल में दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल-मिश्री-तिल का दान दें. करियर में सफलता मिलेगी. कलह-संघर्ष खत्म होगा. ऊँ आत्म रूपिणे नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें. 

  • सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले जल में कुमकुम तथा लाल पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें. लम्बे समय ये अटके-लटके कार्य बनने लगेंगे. पुण्य फलों की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-शांति रहेगी. ऊँ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.

  • कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वाले जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गाय को हरा चारा दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. जीवन में आ रही परेशानियां कम होगी और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. वहीं आप ऊँ जरतकराय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें. 

  • तुला राशि (Libra): तुला राशि वाले जल में सफेद चंदन, दूध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. बड़ी जवाबदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेगें. आप ऊँ जगत नन्दाय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले जल में लाल पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें. तिल-गुड़ का दान दें. अचानक धन लाभ के साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. आप ऊँ सर्वाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले हल्दी, केसर, पीले पुष्प, तिल जल में मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें. कानूनी मामलों में आपको सफलता मिल सकती है सम्मान, यश बढ़ेगा. आप ऊँ भगवते नमः।। का एक माला जाप करें.

  • मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाले जल में नीले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तेल-तिल का दान दें. विरोधी परास्त होंगे, उपहार मिलेंगे, जीवन में शुभता बनेगी. ऊँ सत्यानंद सर्वस्वरूपिणे नमः। मंत्र का एक माला जाप करें.

  • कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गरीब-अपंगों को भोजन करवाएं. विशेष अधिकार की प्राप्ति होगी, आपके लिए आय के नए स्रोत भी बनेंगे. ऊँ जयाय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.

  • मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चहुंओर विजय होगी, आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी. आप ऊँ वीराय नमः।। मंत्र का एक माला जाप करें.


ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कुंभ शाही स्नान से पहले नागा साधु करते हैं ये 17 श्रृंगार



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.