Malavya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का खास महत्व होता है. ग्रहों के स्‍थान परिवर्तन से कई महत्वपूर्ण योग बनते हैं. इन योग के प्रभाव से  राशियों के लोगों के जीवन में कई बदलाव आते हैं. सभी राजयोग में मालव्‍य राजयोग को अत्‍यंत शुभ और फलदायी माना जाता है. यह पंच महापुरुष योग में से एक है. शुक्र के किसी विशेष भाव या राशि में होने पर मालव्‍य योग का निर्माण होता है. 


शुक्र ग्रह का संबंध सौंदर्य, आकर्षण, भौतिक सुख-साधनों, प्रेम, कला आदि से है. साल 2024 में मालव्‍य योग बनने पर कुछ राशि के जातकों को सभी क्षेत्रों में लाभ और सुख प्राप्‍त होगा. इन राशियों के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. जानते हैं कि साल 2024 में किन राशि के लोगों को मालव्‍य योग का लाभ मिलेगा.


मेष राशि (Aries)



मेष राशि के जातकों को इस शुभ योग के प्रभाव से अपने कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी. कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी आपका समर्थन करेंगे. इस योग का आपकी को भी लाभ होगा. अगर आप सिंगल हैं और जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो इसके शुभ प्रभाव से आपका विवाह तय हो सकता है. ऑफिस में किसी वरिष्‍ठ अधिकारी का सहयोग है. धन-संपत्ति से जुड़ा कोई फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.


मिथुन राशि (Gemini)


साल 2024 में मिथुन राशि के लिए यह योग बहुत फलदायी साबित होगा. आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और साथी के साथ चल रहा विवाद दूर होगा. महत्‍वपूर्ण कार्यों में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस राशि के लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्‍ठ अधिकारी सहायता करेंगे.


कन्‍या राशि (Virgo)


कन्‍या राशि के लोगों को इस शुभ योग से बहुत लाभ मिलने की संभावना है. आपको अपने परिवार के बड़े सदस्‍यों का साथ मिलेगा. आप अपनी जिम्‍मेदारियों को अच्‍छी तरह से समझेंगे और उन्‍हें निभाने में सक्षम रहेंगे. कन्‍या राशि के लोग अगले साल यात्रा से खूब लाभ उठाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत रहेगी. इस राशि के व्यापारियों को खूब मुनाफा होगा. आपकी आय के स्रोत बढ़ने की संभावना है. 


मकर राशि (Capricorn)


इन राशि के लोगों के लिए साल 2024 बेहद शुभ साबित होगा. लंबे समय से भाई-बहनों के साथ चल रहे आपके मतभेद इस शुभ योग के प्रभाव से समाप्त हो जाएंगे. साथी के साथ आपके रिश्‍ते में आई दूरियां दूर हो सकती हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल अच्‍छा रहेगा, कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा में इजाफा होगा. आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है. 


ये भी पढ़ें


मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी इस दिन, उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.