Malmas Upay: मलमास महीने की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है. इसका समापन 16 अगस्त को होगा. मलमास को अधिक मास भी कहा जाता है. अधिक मास लग जाने की वजह से इस बार सावन दो महीने का हो गया है. लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए मलमास के महीने को अति उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कि मलमास में किन कामों को करना शुभ माना जाता है.


मलमास के महीने में जरूर करें ये काम




    • मलमास का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इस महीने हर दिन भगवान विष्णु की पूजा और आराधना अति उत्तम माना गया है. इस महीने किसी भी तरह के मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं. इसलिए हर दिन भगवान विष्णु की आराधना और हवन करने से लक्ष्मी और नारायण की विशेष कृपा बनी रहती है. इस उपाय को करने से परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है.





  • मलमास में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विष्णु सहस्त्रनाम का जाप भी करना अच्छा होता है. हर दिन जल में दूध मिलाकर तुलसी को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से घर में सौभाग्य और खुशियां आती हैं और तनाव दूर रहता है. मलमास में हर दिन यह काम करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

  • मलमास के महीने में स्नान-ध्यान करने के बाद हर रोज माथे पर तुलसी की मिट्टी का तिलक लगांए. विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है और तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इससे मां लक्ष्मी की भी कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है.

  • मलमास के महीने में पवित्र ग्रंथ राम चरित्र मानस, श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. इन पवित्र गंथ्रों के पाठ से मोक्ष के द्वार खोलते हैं. सुबह- शाम राम चरित्र मानस और श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करने से आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनता है. 

  • पुराणों के अनुसार मलमास को भगवान विष्णु ने ब्रज क्षेत्र में बसाया था. इसलिए मलमास के समय ब्रज क्षेत्र की यात्रा करना अति उत्तम माना जाता है. इस मास में ब्रजभूमि की यात्रा करने का पुण्य एक साथ मिल जाता है.


ये भी पढ़ें


सावन के बुधवार के दिन करें ये खास उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.