Mangal Rashi Parivartan 2021: मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के साहस और युद्ध के कारक मंगल ही है. मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. मंगल ग्रह वर्तमान समय में मेष राशि में हैं. जो कि मंगल की राशि कहलाती है. लेकिन मंगल अब वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
मंगल राशि परिवर्तन कब कर रहे हैं?
मंगल ग्रह पंचांग के अनुसार 22 फरवरी सोमवार को प्रात: 5 बजकर 02 मिनट पर राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस दौरान मंगल मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल वृषभ राशि में 24 अप्रैल तक रहेंगे. इसके बाद वे मिथुन राशिस में आ जाएंगे.
राहु का वृषभ राशि में गोचर
राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु इस समय वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. इस वर्ष राहु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. राहु के साथ मंगल की युति खतरनाक योग का निर्माण कर रही है. जिसका सभी राशियों पर प्रभाव देखा जा सकता है.
अंगारक योग का प्रभाव
राहु और केतु में से कोई एक ग्रह जब मंगल के साथ संबंध स्थापित कर लेता है तो अंगारक योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताए गए अशुभ योगों में से एक अंगारक योग भी है. इस योग के निर्माण से व्यक्ति को बात बात पर गुस्सा आता है. हिंसक होने का खतरा बना रहता है. दुघर्टना, रक्त संबंधी कोई रोग आदि होने की संभावना बनी रहती है. भाई बहनों और अन्य रिश्तेदारों से भी संबंध खराब हो जाते हैं. इसलिए इस योग का उपाय करना अत्यंत आवश्यक है.
अंगारक योग का उपाय
अंगारक योग के बुरे प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने से भी इस योग के खराब प्रभाव को दूर करने में मदद मिलती है. नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगल ग्रह और राहु ग्रह से जुड़ी चीजों का दान करें.
Shani Vakri 2021: शनि व्रकी इन राशियों की बढ़ा सकते हैं मुश्किल, साढे़साती और ढैय्या वाले रहें सावधान