Astrology, Mars Transit in Aries:  मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. इस महत्वपूर्ण ग्रह का राशि परिवर्तन विभिन्न राशियों के लिए कष्टकारी होगा. 27 जून से लेकर 10 अगस्त तक मंगल मेष राशि (Mars transit in aries) में राहु के साथ रहेंगे. इस अवधि में यह विभिन्न राशियों के ऊपर अलग-अलग प्रभाव डालेंगे. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार राहु और मंगल दोनों ही मनुष्य मात्र के लिए अमंगल हैं. अगर किसी मनुष्य का मंगल भारी होता है तो उसे तमाम तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है. मंगल के दोष से मुक्ति पाने के लिए तमाम तरह के उपाय अपना लिए जाते हैं.


इन राशियों पर रहेगा मंगल का प्रभाव (Mars Transit Effect)


वृषभ राशि : मंगल वृषभ राशि वाले जातकों के 12वें भाग में हैं. इसके कारण इन्हें व्यापार में हानि उठानी पड़ेगी. अत्यधिक धन खर्च हो जाने की स्थिति में इन्हें मानसिक तनाव से जूझना पड़ेगा. कारोबार में लाभ नहीं होगा. आर्थिक स्थितियां तनावपूर्ण रहेंगी.


कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों पर मंगल के राशि परिवर्तन से बहुत प्रभाव पड़ेगा. मंगल कन्या राशि के 8वें में भाग में है. इस समय इन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.


तुला राशि : मंगल ग्रह का प्रभाव तुला राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. मंगल तुला राशि के सातवें भाग में है. इन जातकों को अपनी वाणी और भाषा पर संयम रखने की आवश्यकता है. अनावश्यक व्यय से बचें.


वृश्चिक राशि: मंगल वृश्चिक राशि वालों के छठवें में भाग में है. इस राशि वाले जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा. अनावश्यक लड़ाई झगड़े से बचें. वाद-विवाद से दूर रहें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.