Mars Transit in Aries 2022, Mangal Gochar 2022, Mangal Rashi Parivartan 2022 : मंगल ग्रह को सभी 9 ग्रहों में महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार मंगल का संबंध रक्त, युद्ध, साहस, जेल, भूमि, वाहन आदि से भी है. मंगल का राशि परिवर्तन एक दिन पहले ही यानि 27 जून 2022 (Mars Transit in Aries on June 27, 2022) को हुआ है, इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इन तीन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ये तीन राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं, इनका राशिफल (Rashifal in Hindi) -


मेष राशि (Aries)- मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए विशेष होना जा रहा है. इस गोचर काल में सिंह राशि वालों को कुछ मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मंगल का गोचर आपको लंबी यात्रा करा सकता है. क्योंकि मंगल का गोचर आपके नवम भाव में हो रहा है. जो कि धर्म-कर्म और यात्राओं को भी दर्शाता है. यदि आपने लंबे समय से कोई यात्रा नहीं की है तो यात्रा की तैयारी कर लें. लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी भी बरतें. यदि इस समय कोई जमीन आदि खरीदना चाहते हैं उसके लिए समय अच्छा है. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि बिना सलाह के कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें, नहीं तो अपयश और हानि दोनों ही उठाने पड़ सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)- मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जा सकता है. मंगल आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं. कुंडली का अष्टम भाव शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान संयम और धैर्य का परिचय दें. किसी भी प्रकार के विवाद आदि में न पड़ें. धन का प्रयोग सोच समझ कर करें. धन का व्यय अधिक हो सकता है. रोग आदि से भी परेशान हो सकते हैं. इसलिए सेहत का पूरा ध्यान रखें. यदि पेट संबंधी रोग है तो उसे गंभीरता लें.


धनु राशि (Sagittarius)- मंगल आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं. कुंडली का पंचम भाव शिक्षा और प्रेम संबंधों का भी कारक है. इस दौरान विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करने में दिक्कत आ सकती है. बुरी संगत से बचें. लव रिलेशनशिप में भी कुछ अड़चने आ सकती हैं. इस दौरान बड़े भाई बहनों से बनाकर रखें. जिद्द करने से बचें नहीं तो हानि उठाने से कोई नहीं रोक सकती है. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. लाभ मिलेगा.


Weekly Horoscope: मेष, कन्या, मकर और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Shani Dev: शनि जुलाई में दे सकते हैं इन राशि वालों को परेशनी और धनहानि, इस लिस्ट में कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं?


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.