Mars Transit 2022 in Aries: जब कोई भी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे गोचर कहा जाता है. जून माह आने वाला है. इस मास में 5 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. इसी में एक प्रमुख ग्रह मंगल मीन राशि से निकल कर 27 जून सुबह 5 बजकर 39 मिनट परमेष राशि में गोचर करेंगे.  ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, व्यवसाय और पराक्रम का कारक माना गया है. मंगल के राशि परिवर्तन से इन 4 राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. सुख समृद्धि बढेगी.  


मिथुन राशि: मंगल का गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा. इन्हें कार्यक्षेत्र में सम्मानमिलेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा. इन्हें किसी तरह के लोन लेने से बचना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. सारी इच्छा पूरी होगी.


सिंह राशि: इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. प्रॉपर्टी से सम्बंधित मामलों में फायदा होगा. यात्रा के योग हैं.  पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. नौकरी और व्यापार दोनों के लिए यह समय अनुकूल है. मंगल गोचर से इस राशि के जातकों के घर में सब मंगल ही होगा. सुख-शांति रहेगी.


मकर राशि:  इस राशि में गोचर चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. इसे सुख भाव माना जाता है. इस दौरान प्रॉपर्टी में लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है.


मीन राशि: इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं. भाग्य भी इनका पूरा साथ देगा. यात्रा के योग बने है संभव है कि किसी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. इस दौरान जो काम आप शुरू करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. हालांकि वाहन चलाते समय सावधानी बरते की जरूरत है साथ ही वाणी पर भी नियन्त्रण रखें.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.