Mangal Gochar 2022: मंगल का मिथुन राशि में गोचर इन 5 राशियों के लिए है संकट, रहें सावधान
Mangal Gochar 2022: अक्टूबर माह में मंगल देव मिथुन राशि में गोचर करने वाले है. मंगल गोचर से इन राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
Mars Transit in Gemini: ज्योतिष के अनुसार जब किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर अलग- अलग तरह से पड़ता है. जिन राशियों पर ग्रह गोचर का प्रभाव अशुभ होता है, उन्हें सावधान रहना होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ग्रहों के राशि परिवर्तन का अच्छा प्रभाव पड़ता है, तो जातकों को कई प्रकार के लाभ होते हैं. उन्हें धनलाभ होता है. उनके सारे कार्य पूरे होने शुरू हो जाते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक मंगल ग्रह 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इनके गोचर के प्रभाव से इन राशि वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि: मिथुन राशि में मंगल गोचर से इस राशि के जातकों को संकट का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान इन्हें किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है. मंगल गोचर काल में इन्हें तनाव हो सकता है.
वृषभ राशि: वृष राशि वालों के लिए मंगल गोचर अशुभ समय लेकर आ रहा है. इन्हें अपने प्रेम में परेशानी हो सकती है. यात्रा- देशाटन का योग है. हालांकि आर्थिक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान पारिवारिक विवाद की संभावना है.
मिथुन राशि: इस दौरान इस राशि वालों का सेहत खराब हो सकता है. इस लिए इन्हें सेहत के प्रति सजग रहना होगा. घर-प्रापर्टी खरीदने की सोच रहें हैं, तो यह समय प्रतिकूल है. व्यक्तिगत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इनके खर्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जिसके कारण इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य ख़राब होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
मीन राशि: ये जातक इस समय किसी जमीन- जायदाद का सौदा करने या इसमें निवेश करने से बचें. इनके लिए यह समय प्रतिकूल है. इनकी सुख-सुविधाओं में कमी आयेगी तथा तनाव भी हो सकता है. माता की सेहत ख़राब होने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कार्यस्थल में बदलाव हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.