Mars Transit, Mangal Gochar 2022: सावन (Sawan 2022) का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. यह माह 12 अगस्त को समाप्त होगा. भाई और बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी इसी सावन माह (Sawan 2022 Month) में 11 अगस्त को पडेगा. ज्योतिष के अनुसार, रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले एक बड़े ग्रह मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan) होने जा रहा है. मंगल ग्रह (Mars Transit) 10 अगस्त को मेष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, वे वृषभ राशि में 10 अगस्त को रात 9 बजकर 32 मिनट पर प्रवेश करेंगे. उनके इस राशि में प्रवेश से इन राशियों को बंपर लाभ होने वाला है.
वृषभ राशि: मंगल गोचर से इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेगे. शत्रु पराजित होंगे. आय में वृद्धि होगी. निवेश के लिए समय अच्छा है. पुराने विवादों से मुक्ति मिल सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए यह समय शुभ होगा. इन्हें पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में तरक्की होगी. आय में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर सभी का सहयोग मिलेगा. जो स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर का प्रभाव शुभ फलदायी होगा. ये लोग जो भी कार्य करेंगे. उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. इस दौरान आर्थिक उन्नति के योग बनें हैं. इनके पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी.
तुला राशि: मंगल गोचर से इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.
धनु राशि: कार्य स्थल पर इनकी प्रशंसा होगी. इनकी आय में वृद्धि के योग बने हैं. नए लोगों से मुलाकात होगी. इस मुलाकात से भविष्य में लाभ होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों की लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा. नए वाहन या भवन सुख की प्राप्ति हो सकती है.
Vastu Shastra: नहाने के बाद भूलकर भी ना लगाएं सिंदूर, छिन जाएगी घर की सुख-शांति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.