Chandra Grahan 16 May 2022: साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई दिन सोमवार वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा पर विशाखा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में लगेगा. पंचांग के मुताबिक़, बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों परिघ योग में होंगे. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ग्रह-नक्षत्रों का ऐसा संयोग करीब 80 साल बाद बनने जा रहा है. इसके अलावा चंद्र ग्रहण के ठीक एक दिन बाद मंगल भी राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इससे इन तीन राशियों पर अशुभ प्रभाव पडेगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को इस दौरान धन बहुत सोच समझकर ही खर्च करना चाहिए. यदि लापरवाही की तो भारी नुकसान हो सकता है. काम को लेकर दबाव के चलते मानसिक परेशानी हो सकती है. बिजनेस में मुनाफा घट सकता है. सेहत बिगड़ सकती है. सिरदर्द और पैरों में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान धैर्य को बनाए रखें. खुद को पॉजिटिव और सशक्त रखने में ही भलाई है.
सिंह राशि: मंगल गोचर के दौरान सिंह राशि के जातक निवेश से बचें या बहुत ही सोच समझकर करें. अन्यथा भरी नुकसान संभव है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. मन एक अज्ञात भय से डरा रहेगा. धन के प्रति लापरवाही न बरते, नहीं तो हानि होगी. पेशे में कुछ दिक्कत आ सकती है.
कन्या राशि: इस दौरान कन्या राशि के जातकों के खर्चे बढ़ सकते हैं. जिससे आर्थिक परेशानी बढ़ेगी. बिजनेस में सावधानी रखें आर्थिक नुकसान के योग बने हैं. जीवन साथी के साथ-साथ सभी लोगों से ताल-मेल बैठाकर चलने की जरुरत है. हर काम को बातचीत से सुलझाएं. सेहत का ख्याल रखें और सड़क पर वाहन संभल कर चलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.