(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mangal Grah: मंगल ग्रह कुंडली में खराब हो तो क्या तलाक भी दिलाता है, ग्रह शांति के जानें उपाय
Mangal Grah: कुंडली में मंगल ग्रह खराब हो तो जीवन संकटों से घिर जाता है. मांगलिक दोष से विवाह में तो परेशानी आती ही है. क्या मंगल तलाक का कारण भी बनता है और क्या हैं मंगल के उपाय यहां जानें.
Mangal Grah: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल (mars) को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल कुंडली में शुभ हो तो सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा देता है. स्वास्थ्य अच्छा रहता है, करियर में तेजी से रफ्तार पकड़ता है.
वहीं अशुभ हो तो जीवन संघर्षों में गुजरता है. दुर्घटनाओं का कारण बनता है और हेल्थ संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं. करियर (Career) में बाधा आती है. आइए जानते हैं मंगल ग्रह कुंडली में खराब हो तो क्या तलाक भी दिलाता है, इसके उपाय क्या हैं.
क्या मंगल तलाक का कारण बनता है ?
राहु, केतु, शनि और मंगल ये चारों ग्रहों को तलाक का कारक माना गया है. मंगल की अशुभ स्थितियों से पति-पत्नी के बीच टकराव की स्थिति बनती है क्योंकि मंगल को उग्र ग्रह माना गया है. ऐसे में कई बार तलाक (Divorce) की भी नौबत आ जाती है. शादीशुदा व्यक्तियों की आपस में नहीं बन रही, हमेशा अनबन या कलेश की स्थ्ति बनी रहती है तो इसका कारण राहु, केतु, शनि और मंगल ग्रह हैं.
मंगल ग्रह के खराब होने पर करें ये उपाय (Mangal Grah Upay)
- मंगल ग्रह को अनुकूल बनाने के लिए हनुमानजी (Hanuman ji) को हर रोज आम को भोग लगाएं और आम का सेवन करें. अगर आप मंगलवार (Mangalwar) को सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो मंगल लाभकारी साबित होगा. इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति स्थापित होती है
- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करें. इस दौरान लाल रंग के वस्त्र धारण करें. इससे मंगल मजबूत होता है. स्वास्थ संबंधी समस्या से राहत मिलती है.
- घर से बाहर जाते समय गुड़ खाकर निकलें. गुड़ खुद खाएं औरों को भी खिलाएं.
- मंगलवार को गेहूं, गुड़, तांबा, मसूर, मूंगा, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई आदि का दान करें. इससे मंगल के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
Sawan Shanivar 2024: सावन के पहले शनिवार पर जरुर करें ये 3 काम, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव होंगे कम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.