(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mangal ka Gochar: जल्द ही इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, होगी मंगल देव की विशेष कृपा
Mangal Gochar 2022 Effect on Zodiac Signs: 27 जून को मंगल अपनी स्वराशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं. इस दिन मंगल का राशि परिवर्तन सुबह करीब 6 बजे होगा.
Mangal ka gochar: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों का यह गोचर किसी के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह का प्रभाव भूमि, युद्ध, साहस और पराक्रम से होता है. ज्योतिष में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहते है. मंगल ग्रह ऊर्जा पराक्रम और शौर्य का कारक है. सिर्फ इतना ही नहीं मंगल को मेष राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. मंगल राशि 27 जून को परिवर्तन होकर मेष राशि में गोचर करने जा रहा है. ज्योतिष में मंगल का विशेष स्थान है. मंगल के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों को लाभ होगा तो कुछ राशि वालों को नुकसान होने की संभावना है. आइए जानते हैं मंगल के मेष राशि में आने से कौन सी ऐसी राशियां हैं, जिन्हें शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा.
सिंह राशि
मंगल ग्रह का यह राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस गोचर के दौरान सिंह राशि के जातकों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। आपको मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी. आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता है.आपको नौकरी में अफसरों से अच्छा व्यवहार बनाकर रखना होगा, यह आपके लिए लाभकारी होगा.
कन्या राशि
मंगल का मेष राशि में गोचर बहुत ही अच्छा परिणाम देने वाला है.इस समय नौकरी के नये अवसर मिल सकते हैं. आय के नये स्रोत बनने से बहुत ही बड़ा बदलाव होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. इस समय कन्या राशि के जातकों का कोई लंबे समय से अटका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है. यदि आप इस दौरान कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके भी प्रबल योग बनते दिख रहे हैं.
वृश्चिक राशि
मंगल का मेष राशि में गोचर वृश्चिक राशि के लोगों में भी बदलाव लाने वाला है.कहीं से अचानक धन आगमन से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.इस समयअगर आप कोई निर्माण कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी.व्यवसाय के लिए यह समय बहुत अच्छा है.
ये भी पढ़ें:-
Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क
Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.