Mangal Transit: इस राशि वाले अगले 44 दिनों तक रहें सावधान, आ सकती है आर्थिक तंगी
Mars Transit In Libra: मंगल ग्रह का तुला राशि में प्रवेश हो चुका है. उनके इस राशि में प्रवेश से कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को अगले 44 दिनों तक सतर्क रहना होगा.
![Mangal Transit: इस राशि वाले अगले 44 दिनों तक रहें सावधान, आ सकती है आर्थिक तंगी mangal ka rashi parivartan tula rashi mein know horoscope rashifal predictions bad effects on zodiac signs Mangal Transit: इस राशि वाले अगले 44 दिनों तक रहें सावधान, आ सकती है आर्थिक तंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/04/0aac940829a15ac9bde2659950828188_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mars Transit In Libra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश हो चुका है. ये इस राशि में 5 दिसंबर तक रहेंगे. मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के लिए समय शुभ होगा लेकिन कुछ राशि के लिए यह समय आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लेकर आया है. ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
कन्या राशि: मंगल ग्रह का तुला राशि में प्रवेश, इस राशि के लिए अनुकूल नहीं है. इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी कार्य शुरू करने से बचें हानि हो सकती है. परिवार में मन मुटाव होने से मानसिक तनाव रहेगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करना अच्छा हो सकता है.
वृश्चिक राशि: मंगल ग्रह का तुला राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रतिकूल समय लेकर आया है. इन्हें सेहत और आर्थिक दोनों प्रकार की समस्या हो सकती है. इसलिए दोनों तरफ से इन्हें सजग रहना होगा. मन को शांत रखें. वाद विदाद से दूर रहें. नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में समस्या आने योग हैं. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना शुभ होगा.
धनु राशि: मंगल का राशि परिवर्तन इस राशि के लिए शुभ नही है. कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता पाने की इच्छा रखें. वाद-विवाद से दूर रहें तथा मन को शांत रखने का प्रयास करें तो उत्तम होगा. धन संबंधी समस्याओं से मुकाबला करना पड़ सकता है. मित्रों के साथ समय व्यतीत करना कुछ हद तक अच्छा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)