Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है.  राहु की तरह केतु को भी एक मायावी ग्रह कहा जाता है जिसे किसी भी राशि का स्वामित्व प्राप्त नहीं है. केतु ग्रह 30 अक्टूबर 2023 को तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर उनकी युति मंगल के साथ होगी. मंगल-केतु की ये युति कुछ लोगों के लिए शुभ नहीं रहने वाली है. आइए जानते हैं कि इस युति से किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


वृषभ राशि (Taurus)


इस राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर पंचम भाव में होगा. मंगल और केतु की युति इस राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहने वाली है. इस गोचर के प्रभाव से आपको पढ़ाई और कार्यों में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. रिश्ते में आपको धोखे का भी शिकार होना पड़ सकता है. मित्रों से भी कष्ट मिल सकता है. ऑफिस में काम का दबाव बढ़ सकता है. नौकरी बदलने की जल्दबाजी ना करें.



मिथुन राशि (Gemini) 


मंगल-केतु की युति इस राशि के लोगों के लिए शुभ नहीं रहेगी. यह युति आपके और आपकी मां की सेहत को प्रभावित कर सकती है. आपको किसी तरह के मानसिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ सकता हैं. इस दौरान आपको कहीं से भी सहयोग की प्राप्ति नहीं होगी और आप अकेला अनुभव कर सकते हैं. इस समय आपको वाहन चलाते समय सावधान रहना चाहिए, वरना कोई दुर्घटना हो सकती है. 


कन्या राशि (Virgo)


केतु के इस गोचर से आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यर्थ लोगों की बातों में आकर धन खर्च करेंगे जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी. मंगल और केतु की युति से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ से निकल सकता है. इस समय आपको कई चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में भी आपका तनाव बढ़ सकता है.


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि वालों को इस समय अपने कार्य स्थल पर थोड़ा सावधान रहना होगा. ऐसा हो सकता है कि आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाए जिसे आप निभाने में आप नाकाम हो सकते हैं. इस समय आपको बिना सोचे समझे किसी को उधार नहीं देना चाहिए, वरना इसके वापस आने की संभावना बहुत कम रहेगी. अपनी मां की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. पत्नी और ससुराल पक्ष से विवाद हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


चंद्रमा की कलाओं का क्या है रहस्य? जानें इसके घटने-बढ़ने का कारण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.