Mangal Margi 2023: 13 जनवरी से इन राशियों को मिलेगा मेहनत का पूरा फल, नए साल में करेंगे मौज-मस्ती
Mangal Margi 2023 Effect: ग्रहों के सेनापति मंगल नए साल में सबसे पहले अपनी चाल बदलने जा रहें हैं. वे 13 जनवरी से सीधी चाल से चलेंगे और कई राशियों को धन लाभ करायेंगे.
Mars Transit 2023, Mangal Margi 2023 Effect: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को आक्रामकता, उत्साह, साहस, शक्ति, ऊर्जा, भूमि और विवाह का कारक ग्रह माना जाता है. वैदिक ज्योतिष में स्त्री की कुंडली में पति के सौभाग्य को भी मंगल से जोड़कर देखा जाता है. सभी ग्रहों में मगल ग्रह को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इनके कारण ही कारोबार, कार्यक्षेत्र और धन के क्षेत्र में वृद्धि होती है.
पंचांग के अनुसार, मंगल 13 जनवरी 2023, शुक्रवार (Mangal Gochar 2023 Date) को वृषभ राशि में मार्गी गोचर करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों के जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह से पड़ेगा. लेकिन इन राशियों को इस अवधि में धन लाभ व व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा.
मंगल के मार्गी का इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक असर
मेष राशि: इस दौरान मेष राशि के लोगों को धन लाभ होगा. किसी कारण से रुका हुआ पैसा इन्हें वापस मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि: मंगल आपकी कुंडली के 11वें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जो धन लाभ का भाव होता है. इस दौरान आप कई स्रोतों से धन कमाने में सफल रहेंगे. व्यापार में निवेश से लाभ होगा.
सिंह राशि : मंगल के मार्गी होने का सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ है. नए साल पर मार्गी मंगल आपको नौकरी के नए ऑफर दिलाएंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं. इस अवधि में नौकरी करने वालों को लाभ मिलेगा.व्यापार में भी लाभ होगा. मंगल मार्गी के प्रभाव से आपके बिगड़ काम बन सकेंगे. घर में भी सुखद वातावरण रहेगा.
कन्या राशि : इस दौरान आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इस अवधि में धन लाभ के योग हैं. व्यापार से जुड़ी यात्रा लाभदायक रहेगी. कार्यक्षेत्र या निजी जीवन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा. लम्बे समय से रुके हुए कार्य भी इस अवधि में पूर्ण होंगे.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.