Mangal Margi 2023, Mars Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक़, मंगल ग्रह आज 13 जनवरी 2023 को वृषभ राशि में वक्री से मार्गी होने जा रहें हैं. करीब पिछले ढाई महीने से वक्री (उल्टी चाल) होकर आज 13 जनवरी शुक्रवार को 02:27 AM बजे वृषभ राशि में ही मार्गी होंगे. इसके बाद 13 मार्च 2023 को बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मंगल ग्रह 30 अक्टूबर 2022  को वक्री हुआ था. मंगल की चाल परिवर्तन की वजह से करीब दो महीनों से चली आ रही परेशानियों, दुर्घटनाओं और विवादों से लोगों को राहत मिलेगी.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल जिन लोगों की कुंडली में मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें जीवन में कई प्रकार की सफलताएं प्राप्त होती हैं. मंगल मार्गी से कुछ राशि के छात्रों को बहुत लाभ होने वाला है. आइए जानें मंगल मार्गी से किन-किन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.


इन राशि वालों को मिलेगा लाभ


मकर राशि: मंगल मार्गी होने से जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहें हैं या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. अब उन्हें इस दौरान सफलता प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक विवाद भी खत्म होगा. यह समय गर्भवती महिलाओं के लिए भी उत्तम होगा. उन्हें शुभ समाचार मिलने की संभावना है.


धनु राशि: कोर्ट कचेहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में हो सकते हैं. सेहत ठीक रहेगी. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. कानूनी तौर पर फंसा हुआ कार्य पूरा होगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी इस दौरान अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. यात्रा के योग बनें हुए हैं.


कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोगों के लिए मंगल मार्गी की अवधि शुभ साबित होगी. उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलेगा. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों और उच्चाधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा. बेहतर नौकरी के ऑफर भी मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें 


Mangal Margi 2023: मंगल मार्गी होकर क्या करेंगे? भविष्यवाणी सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें कब बदल रही है इस उग्र ग्रह की चाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.