Mars Transit 2021: 22 अक्टूबर को होने जा रहा है मंगल राशि परिवर्तन, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, क्या आप भी हैं शामिल?
Mars Transit 2021: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल का राशि परिवर्तन काफी मायने रखता है. मंगल ऊर्जा, साहस और पराक्रम के कारक ग्रह हैं. इनके राशि परिवर्तन से किन-किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा? जानें.
![Mars Transit 2021: 22 अक्टूबर को होने जा रहा है मंगल राशि परिवर्तन, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, क्या आप भी हैं शामिल? mangal rashi parivartan 2021 on 22 october know effect on these zodiac signs by mars transit in libra Mars Transit 2021: 22 अक्टूबर को होने जा रहा है मंगल राशि परिवर्तन, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, क्या आप भी हैं शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/ed460338577de8487c507d7c02c9eff3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mars Transit 2021: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन काफी मायने रखता है. मंगल साहस, ऊर्जा, आत्मविश्वास, तकनीक, सेना, पुलिस और अग्नि आदि के कारक ग्रह हैं. ये मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह हैं. आने वाले 22 अक्टूबर को मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से इन राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव अशुभ कारक होगा.
मंगल का तुला राशि में गोचर
पंचांग के अनुसार, मंगल ग्रह 22 अक्टूबर 2021 को प्रात: 1 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर होंगे. मंगल इस राशि में 5 दिसंबर 2021 को प्रात: 5 बजकर 01 मिनट तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद मंगल का गोचर वृश्चिक राशि में होगा.
मंगल का राशि परिवर्तन ये राशियां होगी प्रभावित
मंगल के तुला राशि में गोचर होने से वृषभ, सिंह, धनु, मकर और मीन राशि वालों को काफी सजग रहना होगा क्योंकि मंगल का यह राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए अनुकूल और शुभ समय लेकर नहीं आ रहा है. इस दौरान, वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. विवाद और क्रोध की स्थिति से भी बचें.
वृष, वृश्चिक और मीन राशि वालों को रिश्तों में सावधान रहने की जरूरत है. मंगल का तुला राशि में गोचर इन राशियों के लिए मंगल की विनाशकारी ऊर्जा को एक्टिव करता है. जिससे रिश्तों में अलगाव की स्थिति बन सकती है. कन्या राशि वालों को इस दौरान वाद-विवाद से दूर रहने और शब्दों को ध्यान से चुनने की सलाह दी जाती है.
तुला राशि प्रेम, रिश्ता और विवाह का प्रतीक है. इससे खुशियां, बैलेंस, प्यार को दर्शाती है. मंगल के तुला राशि में प्रवेश से इस राशि के जातकों की लव लाइफ प्रभावित होगी. हो सकता है कि दोनों में कुछ अनबन रहे.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)