मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश इन 4 राशि वालों की किस्मत चमकने का दे रहा है संकेत
Mars Transit December 2021: 5 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जो 4 जनवरी 2022 तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे. मंगल का राशि गोचर 4 राशि वालों के लिए शानदार साबित होगा.
Mangal Rashi Parivartan December 2021: ज्योतिष अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है. 5 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जो 4 जनवरी 2022 तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे. मंगल का राशि गोचर 4 राशि वालों के लिए शानदार साबित होगा. करियर में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. बिजनेस वालों को भी इस गोचर से लाभ प्राप्त हो सकता है. जानिए किन 4 राशि वालों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा.
सिंह राशि: मंगल का राशि गोचर इस राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. फंसा हुआ धन वापस मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. इस अवधि में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. काम की अधिकता रहेगी. इस अवधि में किए गए निवेश से भविष्य में अच्छा धन प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि: ये गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा. नौकरी और बिजनेस दोनों में ही तरक्की के योग बन रहे हैं. ऑफिस में आपके काम की जमकर तारीफ होगी. पदोन्नति के प्रबल आसार हैं. इनकम बढ़ सकती है. वाहन सुख की प्राप्ति होने के आसार हैं. बस इस दौरान अधिक गुस्सा करने से बचें. वाद-विवाद में पड़ने से आपका नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए मंगल का गोचर लाभप्रद साबित होगा. नौकरी में सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी ये अवधि काफी शुभ साबित होगी. कोई मुनाफे वाली डील फाइनल हो सकती है. साझेदारी के काम में विशेष सफलता प्राप्त होगी.
मीन राशि: नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. बॉस के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. सरकारी नौकरी वाले जातकों के लिए भी मंगल का गोचर शुभ साबित होगा. तरक्की के योग बन रहे हैं. इस अवधि में अचानक से धन लाभ हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें-
2022 Love Rashifal: नया साल 4 राशि वालों की लव लाइफ के लिए खास, लव मैरिज के बन रहे शुभ योग