Mangal Gochar 2022: मंगल का राशि परिवर्तन आज, अपनी शत्रु राशि मिथुन में करेगें गोचर, इन्हें रहना होगा अलर्ट
Mangal Transit 2022 in Gemini: ऊर्जा और साहस के कारक ग्रह मंगल देव आज 16 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजकर 04 मिनट पर राशि परीवर्तन हो गया है. अब इन राशियों को सावधान रहना होगा.
Mangal Transit 2022 in Mithun, Mangal Gochar: मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन आज हो गया है. वे आज 16 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर बाद 12 बजकर 04 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर कर गए हैं. इनके गोचर से कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इन्हें सावधान रहना होगा.
मंगल ग्रह की स्थिति
ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. मंगल देव साहस और पराक्रम के कारक माने जाते हैं. ये मेष व वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह हैं. मंगल मकर राशि में उच्च के माने गए हैं. धार्मिक मान्यता है कि मंगल उच्च के होने पर जातकों को शुभ परिणाम प्रदान करते हैं. सूर्य और चंद्रमा के साथ इनका संबंध शुभ माना जाता है. इस लिए ये जातकों को शुभ फल प्रदान करते हैं. वहीँ मंगल देव का केतु के साथ शत्रुता का भाव रहता है.
मंगल गोचर का इन राशियों पर रहेगा बुरा प्रभाव
मेष राशि: मिथुन राशि में मंगल गोचर से इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान इन्हें किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. इन्हें गोचर काल में तनाव हो सकता है.
वृषभ राशि: मंगल गोचर इन जातकों के लिए अशुभ समय लेकर आ रहा है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है क्योंकि इस दौरान इनके खर्च बढ़ेंगे. प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है. इस दौरान पारिवारिक विवाद की संभावना है.
मिथुन राशि: इस दौरान इन्हें सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. घर-प्रापर्टी खरीदने की सोच रहें हैं तो यह समय प्रतिकूल है. व्यक्तिगत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के खर्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस वजह से इन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत ख़राब होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
मीन राशि: जमीन- जायदाद में निवेश के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इस लिए निवेश करने से बचें. इनकी सुख-सुविधाओं में कमी आयेगी तथा तनाव भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.