Significance Of Mangalsutra In Hindi: हिंदू धर्म में मंगलसूत्र का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महिलाओं के हर आभूषण का महत्व होता है और यह ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंधित हैं. महिलाओं के आभूषण सोने और चांदी से बने होते हैं. ज्योतिष के अनुसार सोना गुरु का धातु है और अगर सोने के आभूषणों की देखभाल सही ढंग से नहा की जाए तो इससे गुरु ग्रह अशुभ हो जाता है. इन आभूषणों में मंगलसूत्र सबसे जरूरी माना जाता है. महिलाएं पति के नाम का मंगलसूत्र तब तक अपने गले में डालती हैं जब तक वो जीवित रहते हैं. मंगलसूत्र अगर टूट जाए या कहीं खो जाए तो यह बहुत अशुभ माना जाता है.


मंगलसूत्र का महत्व


मंगलसूत्र का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है. मंगलसूत्र में कई सारे काले मोती एक धागे में पिरोए जाते हैं. इन काले मोती का विशेष महत्व है. इन मोतियों के बिना मंगलसूत्र अधूरा माना गया है. इन मोतियों को भगवान शिव और माता पार्वती के बीच एक बंधन का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि मंगलसूत्र में सोना यानि स्वर्ण माता पार्वती और काले मोती भगवान शिव का प्रतीक हैं. 


मंगलसूत्र का खोना क्यों होता है अशुभ


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी विवाहित स्त्री का मंगलसूत्र खो जाना बहुत अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसका असर पति की सेहत पर पड़ता है और उन्हें कोई ना कोई शारीरिक समस्या होने लगती है. मंगलसूत्र खोने की वजह से पति को जीवन में बहुत कष्ट उठाने पड़ते हैं. अगर मंगलसूत्र खो जाए या टूट जाए तो भी गले को खाली नहीं रखना चाहिए. जब तक मंगलसूत्र नहीं बन जाता या फिर आप नया नहीं खरीद लेतीं, तब तक गले में काला धागा पहन लें. 


Navratri 2022 Samagri: नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में बेहद जरूरी हैं ये चीजें, जानें घटस्थापना और पूजा की सामग्री


Sarva Pitru Amavasya 2022: सर्वपितृ अमावस्या आज, भूलकर भी न करें ये काम, वरना पितर होंगे नाराज


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.