Mangalwar Ke Niyam: हिन्दू पंचाग के अनुसार मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित है. बजरंग बली सर्वशक्तिमान हैं जिनका नाम लेने और मंत्र मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. कहते हैं मंगलवार के दिन सच्ची निष्ठा और नियम से हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों में मनवांछित फल देते हैं साथ ही भक्तों के सारे भय और संकट, समस्या को भी हर लेते हैं.
मान्यता हैं कि पूजा पाठ के दौरान निष्ठा और कुछ आसान से उपाय अपनाकर आप देवताओं को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं. जिससे देवी-देवताओं की विशेष कृपा भक्तों पर बनती है. आइए जानते हैं मंगलवार पूजन के नियम और व्रत के बारे में जिनको करने से आपको लाभ होगा.
मंगलवार व्रत और पूजा के नियम-
1. अगर आप मंगलवार के को व्रत रखने की सोच रहे हैं तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से व्रत रखना शुरू करना चाहिए.
2. मंगलवार व्रत को 21 या 45 मंगलवार तक रखना शुभ संख्या माना जाता है.
3. मंगलवार का व्रत के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखें कि व्रत ब्रह्मचर्य के साथ पूर्ण हो.
4. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा करें और बंदर को कुछ खिलाए.
5. मंगलवार के व्रत में मात्र एकबार ही भोजन करना जरूरी माना गया है. इसका पालन करें.
6. मंगलवार व्रत के दिन काले या सफेद रंग के वस्त्रों को धारण करने से बचें.
7. मंगलवार व्रत के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें जरूर करें और हनुमान जी को बूंदी चढ़ाएं.
8. पूजा के दौरान नारंगी वस्त्र धारण करें और हनुमान जी को नारंगी रंग के फूल चढ़ाएं और ये भी कोशिश करें कि पूजा की वस्तुओं में ज्यादा से ज्यादा नारंगी रंग का प्रयोग हो.
अत: आप भी मंगलवार का व्रत रखने से पहले यहां बताये गए सभी नियमों का ध्यान रखें और उनका पालन करें तभी आपका व्रत फलित होगा और आप भी हनुमान जी के आशीर्वाद के भागी बनेंगे.
ये भी पढ़ें - Sawan 2023: आज सावन सोमवार और मासिक शिवरात्रि का शुभ संयोग, इस एक काम से करें शिवजी को प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.